scriptराजस्थान के इस टोल बूथ पर कल रात 12 बजे से देना होगा इतना टैक्ट | Pay toll on booth between sikar jhunjhunu state highway from 1 April | Patrika News
सीकर

राजस्थान के इस टोल बूथ पर कल रात 12 बजे से देना होगा इतना टैक्ट

राजस्थान के सीकर और झुंझुनूं से गुजरने वाले लोगों को अब दो जगह ओर टोल देना होगा। यह टोल कल यानी 31 मार्च को रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा।

सीकरMar 30, 2019 / 07:21 pm

Vinod Chauhan

राजस्थान के सीकर और झुंझुनूं से गुजरने वाले लोगों को अब दो जगह ओर टोल देना होगा। यह टोल कल यानी 31 मार्च को रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा।

राजस्थान के इस टोल बूथ पर कल रात 12 बजे से देना होगा इतना टैक्ट

सीकर।

राजस्थान के सीकर और झुंझुनूं से गुजरने वाले लोगों को अब दो जगह ओर टोल देना होगा। यह टोल कल यानी 31 मार्च को रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा। जिसके बाद इन रास्तों से गुजरने का कर अदा करना होगा। यह टोल बूथ सीकर के दादिया और झुंझुनूं के कुआ स्टैंड पुरा की ढाणी में सीकर- झुंझुनूं- लुहारू रोड़ पर बना है। जिसका निर्माण जयपुर की सेवा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया गया है। टोल विधिवत रूप से एक अप्रैल से शुरू होना है। लेकिन, नए दिन की शुरूआत रात 12 बजे से माने जाने की वजह से यह 31 मार्च को रात 12 बजे ही शुरू हो जाएगा। प्रोजेक्ट निदेशक आरके भतीजा ने अताया कि स्टेट हाईवे पर दो टोल का निर्माण किया गया है। जो एक अप्रैल से एक साथ शुरू होंगे। दोनों टोल बूथ निजी वाहनों के लिए लिए कर रहित होंगे। उनसे यहां किसी प्रकार का कोई कर नहीं लिया जाएगा। जबकि व्यवसायिक उपयोग के वाहनों पर राजस्थान स्टेट हाईवे अथॉरिटी द्वारा लागू कर वसूला जाएगा।

Hindi News / Sikar / राजस्थान के इस टोल बूथ पर कल रात 12 बजे से देना होगा इतना टैक्ट

ट्रेंडिंग वीडियो