scriptफिर मिला कोरोना पॉजिटिव, 35 हजार 532 को लगा टीका | one corona positive found in sikar | Patrika News
सीकर

फिर मिला कोरोना पॉजिटिव, 35 हजार 532 को लगा टीका

राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को फिर कोरोना का एक नया मरीज सामने आया। वहीं, दो पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए।

सीकरAug 11, 2021 / 10:45 pm

Sachin

फिर मिला कोरोना पॉजिटिव, 35 हजार 532 को लगा टीका

फिर मिला कोरोना पॉजिटिव, 35 हजार 532 को लगा टीका

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को फिर कोरोना का एक नया मरीज सामने आया। वहीं, दो पूर्व संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। जिसके सहित जिले में कोविड के कुल सक्रीय मरीजों की संख्या छह हो गई। वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 30 हजार 982 हो गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि बुधवार को दांतारामगढ़ ब्लॉक में एक शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला। जिसके उपचार के साथ संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग की कवायद शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जिले में बुधवार को भी कोरोना जांच के लिए 1302 नए सैंपल लिए गए हैं।

अब तक 30 हजार 982 संक्रमित
मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी चौधरी ने बताया कि जिले में इस साल 1 मार्च से लेकर अब तक 1 लाख 44 हजार 631 सैम्पल लिए गए। इनमें से 21 हजार 521 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। जबकि 1 लाख 22 हजार 299 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि अब तक की रिपोर्ट पर नजर डालें तो स्वास्थ्य विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 3 लाख 1 हजार 562 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इनमें से 30 हजार 982 जने कोरोना संक्रमित मिले। जिनमें से अब तक 30 हजार 641 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

35 हजार 532 को लगा कोरोना का टीका
जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत बुधवार को जिलेभर में 35 हजार 532 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि 18 से 44 वर्ग के 20952 को पहली और 7271 युवाओं को द्वितीय डोज लगाई गई। वहीं 45 से 59 आयु वर्ग के 2088 को पहली और 3979 को द्वितीय डोज लगाई गई। वहीं 60 से अधिक आयु के 446 को पहली और 850 नागरिकों को द्वितीय डोज लगाई गई। आरसीएचओ डॉ सिंह ने बताया कि रविवार को 23486 को पहली और 12046 को द्वितीय डोज लगाई गई।

मातृ व शिशु स्वास्थ्य की दी जानकारी
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ निर्मल सिंह ने बताया कि जिलेभर में स्वास्थ्यकर्मी गुरुवार को कोरोना वायरस के नियंत्रण व रोकथाम के साथ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य की जानकारी देंगी। चिकित्सा संस्थान व आंगनबाडी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच के साथ हिमोग्लोबिन, वजन, मूत्र, मधूमेह, हाईट, ब्लड प्रेशर तथा पेट की जांच की जाएगी। चिन्हित हाई रिस्क प्रेगनेंसी वाली महिलाओं को समूचित पौष्टिक आहार का सेवन करने की सलाह दी जाएगी। वहीं नवजात से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को जीवनरक्षक टीके लगाए जाएंगे।

Hindi News / Sikar / फिर मिला कोरोना पॉजिटिव, 35 हजार 532 को लगा टीका

ट्रेंडिंग वीडियो