कॉमनवेल्थ गेम्स में राजस्थान के मिठारवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को दूसरा कांस्य पदक जीता। मिठारवाल ने लगातार दो पदक जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया है। सीकर जिले के श्रीमाधोपुर तहसील की ढाणी नीमड़ी निवासी ओमप्रकाश मिठारवाल ने शूटिंग में 50 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता। उन्होंने स्टेज-1 में 45.2 और 93.7 का स्कोर किया और दूसरे स्टेज में एलिमिनेशन मिलाकर 201.1 का स्कोर किया। मिठारवाल ने दो दिन पहले ही 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में भी कांस्य पदक जीता है। इस कॉमनवेल्थ में दो पदक जीतने वाले ओमप्रकाश मिठारवाल प्रदेश के पहले खिलाड़ी है।
पहला पदक जीतने पर मुख्यमंत्री ने ओमप्रकाश के माता-पिता का सम्मान भी श्रीमाधोपुर विधानसभा के जनसंवाद के दौरान किया था। दो कांस्य पदक जीतने के बाद ढाणी में खुशी का माहौल है। डीजे की धुन पर परिवार नाच गाकर खुशी मना रहा है।
पत्नी कर रही है पढ़ाई
ओमप्रकाश मिठारवाल के पिता सज्जन कुमार गांव में ही खेती करते है। माता शांति देवी गृहिणी है। ओमप्रकाश की पत्नी अंजू गांव में रहकर ही स्नातक की पढ़ाई कर रही है।
मिठारवाल के पिता ने बताया कि साल 2014 में ओम का सलेक्शन सेना में हुआ था। उस वक्त तक वे शूटिंग के बार में ज्यादा कुछ नहीं जानते थे। लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे प्रेक्टिस शुरू की और ऊंचाइयों को छुते गए।
चार इंटरनेशनल खेल चुके ओम
ओमप्रकाश मिठारवाल अब तक चार इंटरनेशनल खेल चुके है। इनमें दो गोल्ड़, एक कांस्य हालिस किया है। इसके अलावा तीन नेशनल खेल में 12 मैडल जीते है।
गांव में खुशी का माहौल, देखें ये वीडियो