पहला पदक जीतने पर मुख्यमंत्री ने ओमप्रकाश के माता-पिता का सम्मान भी श्रीमाधोपुर विधानसभा के जनसंवाद के दौरान किया था। दो कांस्य पदक जीतने के बाद ढाणी में खुशी का माहौल है। डीजे की धुन पर परिवार नाच गाकर खुशी मना रहा है।
पत्नी कर रही है पढ़ाई
ओमप्रकाश मिठारवाल के पिता सज्जन कुमार गांव में ही खेती करते है। माता शांति देवी गृहिणी है। ओमप्रकाश की पत्नी अंजू गांव में रहकर ही स्नातक की पढ़ाई कर रही है।
मिठारवाल के पिता ने बताया कि साल 2014 में ओम का सलेक्शन सेना में हुआ था। उस वक्त तक वे शूटिंग के बार में ज्यादा कुछ नहीं जानते थे। लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे प्रेक्टिस शुरू की और ऊंचाइयों को छुते गए।
चार इंटरनेशनल खेल चुके ओम
ओमप्रकाश मिठारवाल अब तक चार इंटरनेशनल खेल चुके है। इनमें दो गोल्ड़, एक कांस्य हालिस किया है। इसके अलावा तीन नेशनल खेल में 12 मैडल जीते है।
गांव में खुशी का माहौल, देखें ये वीडियो