scriptCWG 2018: किसान के बेटे ने कॉमनवेल्थ गेम्स में किया कारनामा, दो पदक जीतने वाले प्रदेश के पहले खिलाड़ी बने ओम | Om prakash mitharwal won bronze medal in commonwealth games 2018 sikar | Patrika News
सीकर

CWG 2018: किसान के बेटे ने कॉमनवेल्थ गेम्स में किया कारनामा, दो पदक जीतने वाले प्रदेश के पहले खिलाड़ी बने ओम

कॉमनवेल्थ गेम्स में राजस्थान के मिठारवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को दूसरा कांस्य पदक जीता।

सीकरApr 11, 2018 / 01:42 pm

Vinod Chauhan

Om prakash mitharwal win medal news sikar

सीकर.

कॉमनवेल्थ गेम्स में राजस्थान के मिठारवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को दूसरा कांस्य पदक जीता। मिठारवाल ने लगातार दो पदक जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया है। सीकर जिले के श्रीमाधोपुर तहसील की ढाणी नीमड़ी निवासी ओमप्रकाश मिठारवाल ने शूटिंग में 50 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता। उन्होंने स्टेज-1 में 45.2 और 93.7 का स्कोर किया और दूसरे स्टेज में एलिमिनेशन मिलाकर 201.1 का स्कोर किया। मिठारवाल ने दो दिन पहले ही 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में भी कांस्य पदक जीता है। इस कॉमनवेल्थ में दो पदक जीतने वाले ओमप्रकाश मिठारवाल प्रदेश के पहले खिलाड़ी है।

om prakash mitharwal home

पहला पदक जीतने पर मुख्यमंत्री ने ओमप्रकाश के माता-पिता का सम्मान भी श्रीमाधोपुर विधानसभा के जनसंवाद के दौरान किया था। दो कांस्य पदक जीतने के बाद ढाणी में खुशी का माहौल है। डीजे की धुन पर परिवार नाच गाकर खुशी मना रहा है।

om prakash mitharwal win medal dance at home
कॉमनवेल्थ गेम्स में दो पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी

23 साल के ओमप्रकाश मिठारवाल कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में दो पदक हासिल करने वाले प्रदेश के पहले खिलाड़ी है। ओम ने सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक जीता और बुधवार को एक और कांस्य पदक जीतकर यह खिताब हासिल किया है।
om prakash mitharwal house at shrimadhopur

पत्नी कर रही है पढ़ाई
ओमप्रकाश मिठारवाल के पिता सज्जन कुमार गांव में ही खेती करते है। माता शांति देवी गृहिणी है। ओमप्रकाश की पत्नी अंजू गांव में रहकर ही स्नातक की पढ़ाई कर रही है।

dance at home of om prakash mitharwal
प्रेक्टिस से ऊंचाइयों को तक का सफर
मिठारवाल के पिता ने बताया कि साल 2014 में ओम का सलेक्शन सेना में हुआ था। उस वक्त तक वे शूटिंग के बार में ज्यादा कुछ नहीं जानते थे। लेकिन उन्होंने धीरे-धीरे प्रेक्टिस शुरू की और ऊंचाइयों को छुते गए।
om prakash mitharwal's house in sikar

चार इंटरनेशनल खेल चुके ओम
ओमप्रकाश मिठारवाल अब तक चार इंटरनेशनल खेल चुके है। इनमें दो गोल्ड़, एक कांस्य हालिस किया है। इसके अलावा तीन नेशनल खेल में 12 मैडल जीते है।

 

गांव में खुशी का माहौल, देखें ये वीडियो

Hindi News / Sikar / CWG 2018: किसान के बेटे ने कॉमनवेल्थ गेम्स में किया कारनामा, दो पदक जीतने वाले प्रदेश के पहले खिलाड़ी बने ओम

ट्रेंडिंग वीडियो