शेखावाटी के होनहार राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पहले भी मान चुके है। सीकर निवासी बजरंग ताखर ने ओलम्पिक व एशियन गेम्स की नौकायन स्पर्धा में देश को सोना जिताया था। वहीं देवेन्द्र झाझडिय़ा व कृष्णा पूनियां भी सोना जीता चुके है।
खेल का माहौल बने तो और आगे आए खिलाड़ी
एक्सपर्ट का कहना है कि शेखावाटी में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। लेकिन आवश्यकता यहां के खिलाडिय़ों को खेल संसाधन और माहौल उपलब्ध कराने की है। यहां के जिन खिलाडिय़ों ने पदक जीते है वह अपनी मेहनत के दम पर जीते है। यहां के खेल विभाग की हालत यह है कि ज्यादातर खेलों के कोच ही नहीं है।