पुलिस के अनुसार युवती और उसकी बड़ी बहन अश्लील वीडियो बनाने को लेकर उलाहना देने के लिए कुलदीप के घर गई। वहां आरोपी कुलदीप के परिवार के लोगों ने दोनों बहनों के जमकर मारपीट की। मौके का फायदा उठाकर कुलदीप और परिवार के अन्य कुछ लोग वहां से फरार हो गए। युवती ने अपने पिता और चाचा को घटना की जानकारी दी। पीड़िता युवती के चाचा कुलदीप के घर पर गए तो वहां उन्होंने चाचा के साथ भी मारपीट शुरू की और उसके बाद गांव वालों ने बीच-बचाव कर छुड़वाया। गांव के सरपंच को मामले से अवगत करवाया गया। सरपंच ने गांव वालों की उपस्थिति में रामचंद्र का मोबाइल ले लिया और युवती को दे दिया। जब मोबाइल चेक किया तो कई अश्लील वीडियो मिले। आरोपी कुलदीप के परिवार के लोगों ने युवती के चाचा के खिलाफ शिकायत की तो पुलिस वाले उन्हें लेकर चली गई।
पुलिस ने कुलदीप के मोबाइल को भी थाने में ही जमा कर लिया है। युवती के अनुसार उसकी बहन का वीडियो भी मोबाइल में है और इसके अलावा अन्य भी कई महिलाओं की वीडियो उस मोबाइल में हैं। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अश्लील वीडियो को कुलदीप सोशल मीडिया पर भेज भी चुका है। गोकुलपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सीआई इंद्रराज मरोड़िया कर रहे हैं।