scriptनहाती हुई युवती का बनाया अश्लील वीडियो, घरवालों को शिकायत करने गए तो दोनों बहनों सहित परिवार के सदस्यों की कर दी पिटाई | Neighbor Made Obscene Video Of Bathing Girl From Broken Bathroom And Family Members Beaten Up Both Sisters Who Are Complaining | Patrika News
सीकर

नहाती हुई युवती का बनाया अश्लील वीडियो, घरवालों को शिकायत करने गए तो दोनों बहनों सहित परिवार के सदस्यों की कर दी पिटाई

Obscene Video: युवती और उसकी बड़ी बहन अश्लील वीडियो बनाने को लेकर उलाहना देने के लिए कुलदीप के घर गई। वहां आरोपी कुलदीप के परिवार के लोगों ने दोनों बहनों के जमकर मारपीट की। मौके का फायदा उठाकर कुलदीप और परिवार के अन्य कुछ लोग वहां से फरार हो गए।

सीकरJul 07, 2024 / 10:16 am

Akshita Deora

Sikar News: सीकर के गोकुलपुरा इलाके में युवती का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने और मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। युवती ने थाना में रिपोर्ट देकर बताया है कि 30 जून को वह अपने घर की बाथरुम में नहा रही थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले लड़का कुलदीप टूटे हुए रोशनदान से वीडियो बना रहा था। जिसे युवती की बड़ी बहन ने देख लिया और पकड़ने की कोशिश की तो वह युवती की बड़ी बहन को धक्का देकर वहां से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी से मोबाइल जब्त कर लिया है, जिसमें कई अन्य युवतियों के भी अश्लील वीडियो मिले हैं।
यह भी पढ़ें

शादी के घर में एक साथ उठी 2 अर्थियां, दूल्हे समेत 6 लोग घायल, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, मचा कोहराम

पुलिस के अनुसार युवती और उसकी बड़ी बहन अश्लील वीडियो बनाने को लेकर उलाहना देने के लिए कुलदीप के घर गई। वहां आरोपी कुलदीप के परिवार के लोगों ने दोनों बहनों के जमकर मारपीट की। मौके का फायदा उठाकर कुलदीप और परिवार के अन्य कुछ लोग वहां से फरार हो गए। युवती ने अपने पिता और चाचा को घटना की जानकारी दी। पीड़िता युवती के चाचा कुलदीप के घर पर गए तो वहां उन्होंने चाचा के साथ भी मारपीट शुरू की और उसके बाद गांव वालों ने बीच-बचाव कर छुड़वाया। गांव के सरपंच को मामले से अवगत करवाया गया। सरपंच ने गांव वालों की उपस्थिति में रामचंद्र का मोबाइल ले लिया और युवती को दे दिया। जब मोबाइल चेक किया तो कई अश्लील वीडियो मिले। आरोपी कुलदीप के परिवार के लोगों ने युवती के चाचा के खिलाफ शिकायत की तो पुलिस वाले उन्हें लेकर चली गई।
यह भी पढ़ें

Public Holiday: जुलाई की इस तारीख को बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और ऑफिस-बैंक, राज्य में अवकाश घोषित

पुलिस ने कुलदीप के मोबाइल को भी थाने में ही जमा कर लिया है। युवती के अनुसार उसकी बहन का वीडियो भी मोबाइल में है और इसके अलावा अन्य भी कई महिलाओं की वीडियो उस मोबाइल में हैं। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अश्लील वीडियो को कुलदीप सोशल मीडिया पर भेज भी चुका है। गोकुलपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच सीआई इंद्रराज मरोड़िया कर रहे हैं।

Hindi News / Sikar / नहाती हुई युवती का बनाया अश्लील वीडियो, घरवालों को शिकायत करने गए तो दोनों बहनों सहित परिवार के सदस्यों की कर दी पिटाई

ट्रेंडिंग वीडियो