भाई को दी अंकों में शिकस्त
नगेन्द्र ङ्क्षसह के छोटे भाई का भी पिछले साल आइआइटी कानपुर में चयन हुआ है। जो तीन हजार से कम रैंक में शािमल रहे। लेकिन, उसी भाई के बताए रास्ते पर चलते हुए नगेन्द्र ने अपनी तैयारी की बारीकियों पर भी काफी काम किया और इस वजह से पहले ही प्रयास में नगेन्द्र को सफलता हासिल हुई। बकौल नगेन्द्र परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थी अक्सर तनाव में आ जाते हैं। विद्यार्थियों को तनाव में आने की आवश्यकता नहीं है। नगेन्द्र ने कहा कि जीवन में लक्ष्य तय कर आगे बढऩे वालों को कभी हार नहीं मिलती।
सीएलसी के निखिल अग्रवाल को मिली 76 वीं रैंक
सीकर. जेइइ एडवांस्ड के परीक्षा परिणाम में सीएलसी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि संस्थान के छात्र निखिल अग्रवाल ने जनरल इडब्लूएस कैटेगरी में 76 वीं रैंक एवं ऑल इंडिया 998 वीं रैंक प्राप्त की है। वहीं कृष्ण कुमार को एयर 1012 एवं ओबीसी 131, विवेक राज पुरोहित को एयर 1451, उदय जांगिड़ को एयर में 1538 व ओबीसी 201, रवि कुमार को एयर में 3307 एवं जनरल इडब्लूएस 220, अमन ठाकुर एयर में 3057 एवं जनरल इडब्लूएस 270, मोनू को एयर में 3307 एवं जनरल इडब्लूएस 300, लोकेश शर्मा एयर 3498 एवं जनरल इडब्लूएस 320, मनीष एयर 3810 एवं ओबीसी में 606, अंकित ढ़ाका एयर में 4140 एवं ओबीसी 661, सोनाली को एयर 6159 एवं ओबीसी 861, प्रतुश तिवाड़ी को एयर 5420 रैंक प्राप्त हुई हैं। संस्थान में करीब सात दर्जन विद्यार्थियों ने आइआइटी कॉलेज में दाखिला सुनिश्चित किया है। जेइइ विंग के इंचार्ज एवं संस्थान के सीइओ साहिल चौधरी ने सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है।
गुरूकृपा के चिराग की जेइइ एडवांस्ड में 327 वीं रैंक
सीकर. जेइइ एडवांस्ड 2020 में गुरूकृपा के छात्र चिराग टांक ने ऑल इंडिया स्तर पर 327 वीं रैंक हासिल की हैं। गुरूकृपा निदेशक प्रदीप बुड़ानियां ने बताया कि संस्थान के कई विद्यार्थियों ने अच्छी रैंक हासिल कर सफलता प्राप्त की हैं। संस्थान के छात्र राहुल ने ऑल इंडिया स्तर पर 1071 वीं रैंक प्राप्त की है। विद्यार्थियों का 12वीं फाउंडेशन में भी अच्छी रैंक साथ चयन हुआ है। परिणाम की खुशी में संस्थान में मिठाई बांटकर जश्न मनाया गया।