तेज धूप से मिली राहत
सुबह की सितमगर सर्दी के बाद हालांकि सूर्योदय ने राहत पहुंचाई है। दिन चढऩे के साथ तेज हुई धूप के चलते सर्दी का असर कुछ कम हुआ है। हालांकि सर्द हवाएं नश्तर सी चुभ रही है।
फसलों को नुकसान
लगातार माइनस में जारी तापमान से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। क्योंकि लगातार तापमान माइनस में रहने से फसलों पर पाले की आशंका फिर उठ खड़ी हुई है। किसानों की मानें तो कुछ दिन भी ऐसा ही मौसम रह गया तो किसानों की मेहनत चौपट हो सकती है।
20 तक जारी रहेगी ठंड
इधर, मौसम विभाग के अनुसार शेखावाटी सहित प्रदेश के कई इलाकों में ठंड का असर जारी रहेगा। जिसमें तापमान जमाव बिंदू के पास रहने के साथ शीत लहर का जोर भी बना रहेगा। स्काईमेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार शेखावाटी में पाले की आशंका बनी हुई है। हालांकि मौसम विभाग की मानें तो यह सर्दी का अंतिम स्पेल है। जो 20 जनवरी तक जारी रहेगा। इसके बाद धीरे धीरे सर्दी का असर कम हो जाएगा।