सहेली ने फंसाया
नाबालिग की रिपोर्ट के अनुसार वह अपनी सहेली की वजह से इस जाल में फंसी। उसने बताया कि उसकी सहेली की पड़ोस में रहती है। वह उसे एक बार किताब लाने के लिए ले गई थी। वहां पर गांव का युवक गाड़ी लेकर आया। उसने कहा कि मैं तुम्हें छोड़ देता हूं। तब सहेली ने उसे गाड़ी से चलने के लिए दबाव बनाया। दबाव बनाने पर वे दोनों गाड़ी में बैठ गए। कुछ दूर चलने पर उन्हें आगे एक अन्य युवक मिला। युवक व सहेली ने उससे घूमने जाने के लिए कहा। जिस पर नाबालिग ने घूमने से मना कर दिया। लेकिन, सहेली ने उसे मंदिर के दर्शन करके जल्दी आने की बात कहते हुए दबाव बनाया। उसेे नहीं डरने के लिए आश्वस्त भी किया। जिसके बाद नाबालिग उनके साथ चली गई। आरोप है कि वहां दोनों युवकों व सहेली ने नाबालिग को जबरदस्ती शराब पिलाई। युवक ने उसके साथ्थ छेड़छाड़ भी की। नाबालिग ने विरोध किया तब सहेली ने कहा कि तुझे गांव छोड़ देंगे। इस दौरान युवक ने मोबाइल में काफी फोटो खींची और बाद में गांव छोड़ दिया। युवक ने उसे कहा कि किसी को बता दिया तो तेरी फोटो नेट पर डाल दूंगा और तेरे भाई को जान से मार दूंगा। डऱ के कारण उसने किसी को नहीं बताया। नाबालिग ने बताया कि 14 जनवरी को सहेली दोपहर को उसे घर पर लेकर गई। उस समय घर पर कोई नहीं था। वहां पर गांव का वही युवक मिला। सहेली ने नाबालिग को युवक के साथ कमरे में धकेल दिया और बाहर से कमरा बंद कर दिया। कमरे के अंदर युवक नाबालिग से गलत काम करने लगा तो नाबालिग ने शोर मचाना शुरू दिया। जिस पर युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। और उसे बदनाम करने और छोटे भाई को भी जान से मारने की धमकी दी। धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया। फिर उसकी अश्लील फोटो भी खींच ली। इसके बाद उन फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर वह नाबालिग को बार-बार बुलाने लगे। उसने गलत काम करने से मना कर दिया। तब परेशान होकर उसने घर पर पूरी बात कहीं।
पिता के असम से लौटने पर दी जानकारी
नाबालिग के पिता असम में काम करते थे। जब वह वापस लौटे तो नाबालिग ने युवक से परेशान होकर अपनी आप बीती पिता को बताई। इसके बाद परिजनों ने थाने में पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई।