पत्नी के चरित्र पर था शक, क्राइम सीरियल देख पति ने रची फिल्म की तरह कत्ल की कहानी
Fake Married in Sikar : उसे कमरे में दीपक व दिल्ली की प्रियांशी की शादी का मैरिज सर्टिफिकेट के साथ उसके लिखे गए लव लेटर ( Love Letter ) और कुछ तस्वीरें मिली। श्वेता ने जब अपनी सास पुष्पा व ससुर पूरणमल से इस बारे में पूछताछ की तो कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। उसने जब तस्वीरें और मैरिज सर्टिफिकेट दिखाकर विरोध किया तो सास-ससुर दोनों ने धमकी दी। उसे नशे की गोलियां देने लगे। जिसके बाद श्वेता अपने घर अजीतगढ़ आ गई है।
सगाई से पहले कलश मांगा बाद में कार व एसी, शादी टूटने के डर से पिता ने जमीन बेची
सगाई से पहले दीपक के पिता ने शादी में केवल कन्या कलश मांगा। लेकिन, बाद में कार और एसी की मांग रख दी। बेटी की शादी टूटने के डर से श्वेता के पिता ने जमीन बेची दी। 40 लाख रुपए खर्च कर बेटी के हाथ पीले किए। पिता ने बताया कि दहेज में 7 लाख के गहने, कार व 1 लाख 11 हजार नकदी दिए थे। जिन्हें भी शादी बाद ससुराल वालों ने हड़प लिया।
तीन बच्चों के बाप इमरान ने कबीर शर्मा बनकर हिन्दू लड़की से रचाई शादी, पूरा परिवार निकला फर्जी
सास ने धमकाया, मेरा बेटा 10 शादी करेगा, जो करना है कर ले
जब श्वेता ने इस मामले में सास ससुर से बात की तो उल्टा श्वेता को ही धमकाने लगे। सास पुष्पा ने यहां तक कह दिया कि मेरा बेटा चाहे 10 शादी करें, तुझे यहां रहना है तो रह वरना अपने घर जा सकती है। श्वेता ने बताया कि उसे वह प्रताडि़त करते। धमकी देते कि तुझे जो करना है कर ले। नशे की गोलियां खिला देते।
एक साल में दूसरी शादी, विरोध किया तो नशे की गोलियां दी
श्वेता ने बताया कि जब वह ससुराल पहुंची तो उसे दीपक के पहले से शादीशुदा होने का पता चला। कमरे में एक मैरिज सर्टिफिकेट मिला, जो दीपक और प्रियांशी की शादी का था। उसने दिसंबर 2015 में प्रियांशी के साथ शादी की थी। 2016 में उसके साथ भी धोखे से शादी कर ली।
शादी के 6 माह बाद पति का ऐसा फर्जीवाड़ा देखकर तलाक लेने कोर्ट पहुंची पत्नी
पति, सास व ससुर के खिलाफ वारंट जारी
पिता सुरेन्द्र ने ससुराल वालों के खिलाफ चाकसू थाने में शिकायत दी। लेकिन, पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद उन्हें कोर्ट जाना पड़ा। अतिरिक्त सिविल न्यायालय एवं महानगर मजिस्ट्रेट क्रम 31 ने पहली शादी छिपाकर दूसरी शादी करने के आरोप में पति दीपक, ससुर पूरणमल, सास पुष्पा व रविशंकर को जमानती वारंट से तलब किए जाने का आदेश दिया है।