उन्होंने बताया कि वह 25 अगस्त को मृतक घर से चाय पीकर सुबह निकल गया था। उसके बाद से कुछ पता नहीं लगा। परिजनों ने काफी तलाश किया। तब 28 अगस्त को उद्योग नगर पुलिस थाने में ही गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पूछताछ के दौरान पड़ोस के लोगों ने बताया कि उन्हें पिछले चार दिन से बदबू आ रही थी। उन्होंने सोचा कि कोई जानवर मर गया है। खेत का गेट भी बंद रहता है। मृतक के घर से कुछ दूरी पर ही खेजड़ी के पेड़ के नीचे क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला है। फिलहाल मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के बेटे अमित जाखड़ ने कुछ लोगों के खिलाफ हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दी है। शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उद्योगनगर पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।
जयपुर ही नहीं, शेखावाटी में भी अफवाहों पर हो रही है पिटाई
खेत मालिक रामदेव घास लेने आया तो दिखा शव, पास में चप्पल मिली
Crime in Sikar : मृतक का शव बाजरे के खेत में पड़ा हुआ था। खेत मालिक रामदेव सुबह करीब नौ बजे घास लेने के लिए आया था। तब उसे काफी तेज बदबू आई। वह पास में गया तो काली पेंट दिखाई दी। वह घबरा गया। इसके तुरंत बाद मृतक चतर सिंह के भाई सोनू जाखड़ के पास गया और उसे पूरी बात बताई। वहां पर परिवार के काफी लोग आ पहुंचे। उन्होंने पास में जाकर देखा कि मिट्टी में धंसा हुआ पड़ा हुआ था। उसका सिर दिखाई नहीं दे रहा था। एक पैर और एक हाथ भी नहीं था। उन्होंने कपड़े के आधार पर उसकी पहचान की। तब उन्होंने सदर पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी। पूरे गांव में शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव को श्वानों ने खींच कर कई जगह से नोंच कर खाया हुआ था।
होटल से खाना लेकर आ रहे ASI की पीट-पीटकर की थी हत्या, 6 साल बाद गवाहों के पलट जाने से आरोपी बरी
चंदपुरा के कुछ लोगों के साथ दिखा था
मृतक के भाई सोनू जाखड़ ने बताया कि उसका भाई 25 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे चाय पीकर घर से निकला था। घर में केवल मां थी। जाते समय उसने पूछा था कि कहां जा रहे हो, तब उसने पुडिय़ा लेने जाने की बात कहीं थी। सोनू जाखड़ निजी स्कूल में गाड़ी चलाता है और बड़ा भाई प्यारेलाल भी टैक्सी की गाड़ी चलाते हैं। उन्होंने बताया कि लापता होने के बाद कई लोगों से पूछताछ में पता लगा कि उसने दुकान से 20 रुपए की पुडिय़ा खरीदी थी। इसके बाद वह चंदपुरा के रहने वाले कुछ लोगों के साथ शराब के ठेके पर गया था। वहां से उन लोगों ने शराब भी ली थी। इसके बाद से चतर सिंह का कुछ पता नहीं लगा। पुलिस जांच कर रही है कि वह रामदेव के खेत में कैसे पहुंचा और मरने के क्या कारण रहे।
गिरफ्तारी पर अड़े ग्रामीण
खेत में ही मेडिकल बोर्ड़ टीम को बुला पोस्टमार्टम करवाया गया। परिजनों ने हत्या किए जाने की रिपोर्ट दी। उनका कहना था कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाएगी तब तक शव को नहीं उठाया जाएगा। सदर थानाधिकारी करण सिंह ने समझाइश की। कहा कि संदिग्ध लोगों को घर से हिरासत में ले लिया है।समझाइश के बाद उनहोंने शव को खेत से उठाया।