scriptहोटलों के बाद अब ‘कपल केबिन’ बने गंदे काम के अड्डे, पर घंटे के हिसाब होते है बुक | love couple do illegal work in cafe couple cabin rajasthan sikar | Patrika News
सीकर

होटलों के बाद अब ‘कपल केबिन’ बने गंदे काम के अड्डे, पर घंटे के हिसाब होते है बुक

होटलों के बाद अब कपल केबिन ( Couple Cabin ) गंदे काम के अड्डे पर बन चुके है। शहर की हर प्रमुख सडक़ पर रेस्टोरेंट और कैफे ( Couple Cabin in Cafe in Sikar ) में कपल केबिन में अनैतिक कारोबार ( Illegal Work in Cabin ) चल रहा है।

सीकरJan 03, 2020 / 01:23 pm

Naveen

होटलों के बाद अब ‘कपल केबिन’ बने गंदे काम के अड्डे, पर घंटे के हिसाब होते है बुक

होटलों के बाद अब ‘कपल केबिन’ बने गंदे काम के अड्डे, पर घंटे के हिसाब होते है बुक

सीकर.
होटलों के बाद अब कपल केबिन ( couple cabin ) गंदे काम के अड्डे पर बन चुके है। शहर की हर प्रमुख सडक़ पर रेस्टोरेंट और कैफे ( Couple Cabin in Cafe in Sikar ) में कपल केबिन में अनैतिक कारोबार ( illegal work in Cabin ) चल रहा है। कोचिंग में पढऩे वाले छात्र-छात्राएं कपल केबिन बुक करवा अनैतिक काम में लिप्त होते जा रहे है। इन पर चेतावनी का भी कोई असर नहीं है। इस बात खुलासा तब हुआ जब परिषद की ओर से बुधवार को अभियान चलाकर कई कैफे पर कार्रवाई की गई। छह कैफे में दर्जनों केबिन तोड़े जाने के बाद भी गुरुवार को इनमें बेखौफ कारोबार चलता रहा। परिषद ने गुरुवार को ऐसे कैफे मालिकों को नोटिस देकर 24 घंटे में केबिन हटाने की चेतावनी दी है।

कैफे की आड़ में केबिन में अनैतिक कार्य, पुलिस ने कई प्रेमी जोड़ों को पकड़ा

होटलों के बाद अब ‘कपल केबिन’ बने गंदे काम के अड्डे, पर घंटे के हिसाब होते है बुक

कोचिंग सेंटरों के पास सबसे ज्यादा कैफे
नगर परिषद की ओर से पिपराली रोड़ व नवलगढ़ रोड़ पर कार्रवाई की गई। बता दें कि शहर की प्रमुख बड़ी कोचिंग सेंटर यहीं संचालित है। यहां हर गलियों में कई रेस्टोरेंट व कैफे संचालित हो रहे है। जिसमें केबिन सुविधा दी जाती है।

केबिन में दोगुना चार्ज
कैफे संचालकों ने केबिन में अनैतिक कारोबार को बढ़ाने के साथ लूट भी मचा रखी है। केबिन में दो गुना कीमत पर सामान दिया जा रहा है। इसके अलावा केबिन का पर घंटे के हिसाब से मोटा चार्ज भी वसूल किया जा रहा है।

फेसबुक फ्रेंड ‘मोना’ ने बुलाया तो 55 साल का शिक्षक मिलने पहुंचा, फिर बहुत ही गजब हुआ

होटलों के बाद अब ‘कपल केबिन’ बने गंदे काम के अड्डे, पर घंटे के हिसाब होते है बुक

अब फतेहपुर रोड…
नगर परिषद ने गुरुवार को नवलगढ़ रोड और पिपराली रोड के पांच कैफे मालिकों को नोटिस दिया है। साथ ही फतेहपुर रोड पर सर्वे की कार्रवाई में भी केबिन पाए गए हैं। इन्हें चिह्नित कर लिया गया है। केबिन हटाने के लिए पाबंद किया जाएगा। शहर के रोडवेज बस डिपो क्षेत्र में भी ऐसे केबिन होने की जानकारी मिली है।

कई जोड़ों की दी चेतावनी
नगर परिषद और पुलिस की स्पेरो टीम ने बुधवार को कैफे में कई प्रेमी जोड़ों को पकड़ा था। उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। कार्रवाई के दौरान छह कैफे से दर्जनों की संख्या में केबिन तोड़ दिए। साथ ही कैफे संचालकों को भविष्य में ऐसा नहीं करने के लिए पाबंद भी किया गया है।

Hindi News / Sikar / होटलों के बाद अब ‘कपल केबिन’ बने गंदे काम के अड्डे, पर घंटे के हिसाब होते है बुक

ट्रेंडिंग वीडियो