इस चुनाव की गूंज देशभर से साथ अंतरराष्ट्रीय जगत में सुनाई दी थी। इसे कवर करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी के मशहूर रिपोर्टर मार्कटली भी सीकर आए थे। इस चुनाव से जुड़ी रोचक बातों में से एक दिलचस्प पहलू यह भी था कि चौधरी देवीलाल ने पूरे चुनाव के दौरान अपने विजय रथ से प्रचार किया और वे रथ से नीचे नहीं उतरे। इस तरह उन्होंने बिना सीकर की धरती पर पैर रखे यहां से चुनाव जीत लिया था। देवीलाल का प्रचार करने के लिए भाजपा के शीर्ष नेता अटल बिहारी वाजपेयी सीकर आए थे।
मोहम्मद रफीक चौधरी कहते हैं कि चौधरी देवीलाल ने किसानों से एक रूपए के साथ एक वोट देने की अपील की थी। इसका असर भी हुआ और लोगों ने उन्हें रुपए भी दिए और वोट भी। किसान नेता दिनेश सिंह जाखड़ बताते हैं कि चौधरी देवीलाल को बलराम जाखड़ जैसे दिग्गज नेता की छवि व सीकर में उनकी जनता में पकड़ को देखते हुए इस तरह के भावनात्मक जुड़ाव की जरूरत थी। इसका परिणाम यह हुआ कि वे बलराम जाखड़ जैसे दिग्गज नेता को हराने में कामयाब रहे।