दोपहर 1.06 मिनट पर निर्धारित समय से दो घंटे देरी से पहुंची सीएम राजे।
-हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकारा
-तबीयत खराब। बार बार खांस रही हंै
-नाक पर लगा रखा है रुमाल
-लाल रंग की साडी पहनकर आई हैं राजे
-सीएम का सम्बोधन
-फतेहपुर को अक्टूबर तक नहर का पानी मिलेगा
– अगले साल खुलेगा मेडिकल कॉलेज
-मार्च 2019 में विवि का भवन बन जाएगा
-मुख्यमंत्री बोलीं- मेरे हाथ में जादू का डंडा नहीं जो पांच साल में 50 साल की बीमारी को दूर कर दूं
– रेल पटरी पर आ चुकी है इसे दौड़ाने के लिए फिर से आपका प्यार, साथ और विश्वास चाहिए
-सीएम राजे ने 5 साल और मांगे
-स्कूलों में पहले ताले लगा करते थे लेकिन अब ऐसा नही है
-अब राज्य कि शिक्षा बहुत अच्छी हो गई है, अब राज्य शिक्षा में दूसरे नम्बर पर
-सरकार में आई तब ढाई लाख करोड़ का कर्जा था
-4 करोड़ से कृषि कॉलेज का भवन बन रहा है
-तीन जीएसएस बने और तीन बन रहे हैं
-किसी ने नहीं मांगा फिर भी हमने यह काम कारवया हैं
– यह पहली सरकार हैं, जिसने भेदभाव नहीं किया
-36 कॉम को साथ ले जाकर करने का काम हमने किया हैं
-बीमारू प्रदेश का दाग आज भी माथे पर लगा हुआ है
-यह हमारा अपमान हैं, मेहनत की है हमने
-12 12 घंटे काम किया है, हमने काम करने में कोई कमी नहीं छोड़ी
-ये पूरा परिवार एक है, चुनाव से पहले एक दूसरे होते है आमने सामने, लेकिन चुनाव के बाद हम सब एक
-हम नही चाहते कि ये राज्य बीमारू प्रदेश रहे
-2600 करोड़ का खर्चा हुआ है भामाशाह बीमा योजना में अब तक
-प्रधानमंत्री जी ने भी माताओं बहनों का धयान रखा
-सीएम ने कांग्रेस की निशुल्क दवा योजना पर साधा निशाना
-हमने 2100 करोड़ का इलाज और 500 करोड़ की निशुल्क दवा योजना चलाई
-कोई भ्रष्टाचार नहीं है राशन में
-कांग्रेस के राज में 8 महीने पेंसन नहीं मिलती थी
– फांसी की सजा सुनाने का काम किया
-छोटी बच्चियों के साथ रेप करने पर
-जनता की आवाज की ऊपर उठाने का काम हम करते हैं
-गलतियां हो सकती हैं आप साथ बनाए रखे
-रेल पटरी पर आ गई है अब इसे बरकरार रखना है
-हमारा साथ देना है
– लाभार्थियों को मंच पर बुलाया
-खुद बता रही हैं कैसे कैसे लाभ मिला
दोपहर करीब 2 बजे सीएम लक्ष्मणगढ़ के लिए रवाना हो गईं।