Khatu Shyam Ji: बाबा श्याम के भक्तों के लिए बड़ी खबर, इस बार इतने दिनों तक भरेगा लक्खी फाल्गुनी मेला
Lakhhi Falguni Mela: भीड़ के कारण प्रशासन ने बढ़ाई मेले की अवधि, 28 फरवरी से 11 मार्च तक चलेगा लक्खी मेला, मेला मजिस्ट्रेट ने ली स्थानीय अधिकारियों की बैठक, व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए
Khatu Shyam Mandir: बहुप्रतिक्षित बाबा श्याम का लक्खी मेला इस बार 12 दिन तक भरेगा। बढ़ती भीड़ के कारण प्रशासन ने मेला अवधि को बढ़ाया है। हुई मैराथन बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने मेले में व्यवस्थाओं को लेकर गहन मंथन किया। थाना प्रभारी राजाराम लेघा ने सुझाव दिया कि मेले में अपने कार्यों का समय पर संपादन करवाने के लिए आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित स्थानीय पत्रकारों का ड्रेसकोड हो।
इस पर एसडीएम मोनिका सामोर ने इस सुझाव पर विचार करने की बात कही। बैठक में बिजली निगम के सहायक अभियंता अश्वनी कुमार मीणा, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता विजयपाल ओला, पलसाना बीसीएमओ डॉ. नितेश शर्मा, गिरदावर मुखराम, पटवारी रोहितास, पालिका जेइएन, अजय कुमार मीणा, एसआई वीरेंद्र सिंह, मंदिर कमेटी सलाहकार एडवोकेट भानुप्रकाश सरोज व विकास शर्मा, बीट अधिकारी देवीलाल, एसडीएम पीए अशोक स्वामी आदि मौजूद रहे।
अतिक्रमण पर सख्त दिखी मेला मजिस्ट्रेट
श्याम नगरी में बढ़ते अस्थाई अतिक्रमण को लेकर बैठक में मेला मजिस्ट्रेट ने पालिका पर नाराजगी जताई। उन्होंने पालिका के अधिकारियों से कहा कि मुख्य बाजार में पसरा अस्थाई अतिक्रमण तक नहीं हटा पाए। वहीं आम रास्तों पर भी अतिक्रमण की भरमार है। अभियान चलाकर लगातार अतिक्रमण पर कार्रवाई करें।
इस बार चारण मैदान में रहेगी निशान रखने की व्यवस्था
मेला मजिस्ट्रेट ने मेले में निशान लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के निशान रखने की व्यवस्था चारण मैदान में करने के लिए मंदिर कमेटी को निर्देश दिए। मजिस्ट्रेट मोनिका सामोर ने कहा कि निशान आस्था का केन्द्र है और इसकी गरिमा रखते हुए भक्तों को सुगम तरीके से मंदिर तक पहुंचाना है। इसके लिए यह व्यवस्था की गई है।
बिजली संबंधी काम समय पर हो पूरे
लक्खी मेला मजिस्ट्रेट ने मोनिका सामौर मेले से पहले बिजली संबंधित सभी कार्य पूर्ण करने के लिए बैठक में मौजूद एईएन अश्वनी कुमार मीणा को निर्देश दिए। इस पर एईएन ने बताया कि बिजली ट्रिपिंग की समस्या से निजात के लिए कई जगह स्थाई ट्रांसफार्मर रखे जा रहे है और कुछ स्थानों पर बिजली लाइन को भूमिगत भी किया गया है। तारों को ऊंचा करवाने व सभी जरूरी कामों को पूरा करने के लिए टीमें बना रखी है।
यहां होगी पार्किंग
लक्खी मेले में पार्किंग व्यवस्था मजबूर रहे, इसके लिए रींगस रोड पर 52 बीघा पार्किंग, सांवलपुरा रोड पर चारागाह भूमि में पार्किंग, दांता रोड पर पीडब्ल्यूडी मोड पर वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।
यह वीडियो भी देखें
रोगियों को कैंप तक पहुंचाएंगे वॉलेंटियर
मेला मजिस्ट्रेट सामौर ने कहा कि मेले में लगने वाले चिकित्सा शिविर में स्काउट-गाइड व एनसीसी के जवान रोगियों को कैंप तक पहुंचाने का काम करेंगे। बैठक में पलसाना बीसीएमओ डॉ.नितेश शर्मा ने बताया कि प्रशासन ऐसे रास्तों का चयन करें ताकि भीड़ में गंभीर रोगियों को सीकर या जयपुर भेजा जा सके।