Khatu Shyam Ji: श्याम भक्तों ने रचा इतिहास, रींगस से पदयात्रा कर श्याम दरबार में चढाया 1551 फिट लंबा निशान
एडिशनल एसपी गजेंद्रसिंह जोधा ने बताया कि खाटूश्यामजी मेला में नववर्ष की तर्ज पर इस बार भी श्याम बाबा के दर्शनों के बाद निकलने वाली तीन निकासी को निर्बाध रूप से चलाया जाएगा। इनमें कबूतर चौक, गुवाड़ चौक व खानपुर धर्मशाला से श्रद्धालुओं को निकाला जाएगा।नहीं रही खाटू की खास भक्तः नौकरी छोड़ी, घर छोड़ा, पदयात्रा करते हुए 25000 निशान चढ़ा चुकी बाबा के, अब निशान चढ़ाने जाते समय चली गई जान
हटेगा अतिक्रमण, सुगम होंगी राहें
बाबा के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी चारों मुख्य रास्तों पर अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। मेला कमेटी व नगर पालिका से पार्किंग एरिया बढ़ाने पर भी चर्चा कर रहे हैं, जिससे कि लोगों के वाहनों का जमावड़ा सड़क पर नहीं हो और सहूलियत से पार्किंग की जा सके। खाटूश्यामजी कस्बे में रहने वाले स्थानीय निवासियों को समस्या नहीं हो इसको लेकर भी मेला कमेटी में बात की जाएगी। मार्ग में हो रहे अस्थायी अतिक्रमण हटाने को लेकर भी अधिकारियों से बात की जाएगी।Hindi News / Sikar / खाटूश्यामजी मेले में पहली बार पुलिस की टुकड़ियां पैदल ही करेगी गश्त, VIP दर्शनों की व्यवस्था रहेगी पूरी तरह बंद, जानें इस साल मेले की व्यवस्थाएं