सीकर

खाटूश्यामजी मेले में पहली बार पुलिस की टुकड़ियां पैदल ही करेगी गश्त, VIP दर्शनों की व्यवस्था रहेगी पूरी तरह बंद, जानें इस साल मेले की व्यवस्थाएं

Sikar News: 52 बीघा जिगजैग में श्रद्धालुओं के लिए इस बार अलग व्यवस्था की जाएगी। दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए भी दर्शनों की विशेष व्यवस्था की जाएगी और कार्यकर्ता व पुलिसकर्मियों को उनकी देखभाल व दर्शनों की व्यवस्था के लिए लगाया जाएगा।

सीकरJan 19, 2025 / 11:46 am

Akshita Deora

Khatu Shyam Mela: खाटू्श्यामजी मेला 28 फरवरी 2025 से शुरू होगा और 11 मार्च 2025 तक चलेगा। खाटू मेले की तैयारियों को लेकर पुलिस अधिकारी सतर्क हैं और लगातार मेला कमेटी और श्री श्याम मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर रहे हैं।
गत वर्ष चले खाटू मेले की तुलना में इस बार व्यवस्थाओं में काफी बदलाव किया जा रहा है। एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि नववर्ष पद श्याम बाबा के दर्शनों के लिए हमने विशेष व्यवस्था की थी। उसी तर्ज पर मेला के दौरान भी वीआईपी दर्शन बंद किए जाएंगे। इस बार मेला के दौरान पैदल मोबाइल पार्टियां भी बनाई जाएगी।
खाटूश्यामजी क्षेत्र में करीब 13 से अधिक सेक्टरों में बांटकर एएसआई, एसआई सहित पुलिसकर्मियों की पैदल मोबाइल पार्टियां तैनात की जाएगी जिससे कि भक्तजनों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो। वीआईपी दर्शन बंद किए जाएंगे। मेले की तैयारियों को लेकर सभी अधिकारियों से जल्द ही बैठक की जाएगी।
यह भी पढ़ें

Khatu Shyam Ji: श्याम भक्तों ने रचा इतिहास, रींगस से पदयात्रा कर श्याम दरबार में चढाया 1551 फिट लंबा निशान

एडिशनल एसपी गजेंद्रसिंह जोधा ने बताया कि खाटूश्यामजी मेला में नववर्ष की तर्ज पर इस बार भी श्याम बाबा के दर्शनों के बाद निकलने वाली तीन निकासी को निर्बाध रूप से चलाया जाएगा। इनमें कबूतर चौक, गुवाड़ चौक व खानपुर धर्मशाला से श्रद्धालुओं को निकाला जाएगा।
श्रद्धालुओं के निकलने वाले रास्ते से कोई भी व्यक्ति, वाहन या श्रद्धालु विपरित दिशा में नहीं जा सकेगा, इसको लेकर सख्ती बरती जाएगी। भीड़ नियंत्रण और यातायात नियमों को लेकर पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा। दशमी, एकादशी व द्वादशी पर श्रद्धालुओं की संया बढ़ने से पहले ही जिगजैग शुरू कर दिया जाएगा। 52 बीघा जिगजैग में श्रद्धालुओं के लिए इस बार अलग व्यवस्था की जाएगी। दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए भी दर्शनों की विशेष व्यवस्था की जाएगी और कार्यकर्ता व पुलिसकर्मियों को उनकी देखभाल व दर्शनों की व्यवस्था के लिए लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

नहीं रही खाटू की खास भक्तः नौकरी छोड़ी, घर छोड़ा, पदयात्रा करते हुए 25000 निशान चढ़ा चुकी बाबा के, अब निशान चढ़ाने जाते समय चली गई जान

हटेगा अतिक्रमण, सुगम होंगी राहें

बाबा के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी चारों मुख्य रास्तों पर अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। मेला कमेटी व नगर पालिका से पार्किंग एरिया बढ़ाने पर भी चर्चा कर रहे हैं, जिससे कि लोगों के वाहनों का जमावड़ा सड़क पर नहीं हो और सहूलियत से पार्किंग की जा सके। खाटूश्यामजी कस्बे में रहने वाले स्थानीय निवासियों को समस्या नहीं हो इसको लेकर भी मेला कमेटी में बात की जाएगी। मार्ग में हो रहे अस्थायी अतिक्रमण हटाने को लेकर भी अधिकारियों से बात की जाएगी।

Hindi News / Sikar / खाटूश्यामजी मेले में पहली बार पुलिस की टुकड़ियां पैदल ही करेगी गश्त, VIP दर्शनों की व्यवस्था रहेगी पूरी तरह बंद, जानें इस साल मेले की व्यवस्थाएं

लेटेस्ट सीकर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.