सीकर

Khatu Mela : नम आंखों से भक्तों ने बाबा श्याम से ली विदाई, 10 दिन में 30 लाख भक्तों ने लगाई हाजिरी

प्रख्यात बाबा श्याम का फाल्गुनी लक्खी मेला बारस को सम्पन्न हो गया। दस दिवसीय इस मेले में लगभग 30 लाख भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन किए।

सीकरMar 19, 2019 / 07:15 pm

Vinod Chauhan

Khatu Mela : नम आंखों से भक्तों ने बाबा श्याम से ली विदाई, 10 दिन मं 30 लाख भक्तों ने लगाई हाजिरी

खाटूश्यामजी.

प्रख्यात बाबा श्याम का फाल्गुनी लक्खी मेला बारस को सम्पन्न हो गया। दस दिवसीय इस मेले में लगभग 30 लाख भक्तों ने अपने आराध्य के दर्शन किए। द्वादशी सोमवार को भक्त भीगी आंखों से बाबा से विदाई लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए। इस विदाई बेला में भक्त श्याम दरबार और धर्मशालाओं में एक दूसरे के गुलाल लगाकर विदा हुए। द्वादशी पर भक्तों ने लखदातार को जात जडूले चढ़ाकर खीर चूरमेे का भोग लगाकर खुशहाली की कामना की। खाटू मेले का अंतिम दिन ग्रामीणों के नाम रहा। पूरे मेले में ग्रामीण परिवेश नजर आया।

 

मेले में रही अव्यवस्था पुलिस प्रशासन फेल
दस दिवसीय खाटू मेले में पुलिस और प्रशासन की व्यवस्थाएं भीड़ आगे फेल हो गई। प्रशासन ने मेले से पूर्व भीड़ पर नियंत्रण के कई दावे किए थे, लेकिन मेले के दौरान अव्यवस्थाओं का आलम रहा। कई बार बेरिकेड्स टूट गई। भगदड़ का माहौल बना और कई श्रद्धालु चोटिल हो गए। रविवार को भी मेले में भगदड़ मच गई। पिछले दो दिन में मेले में तीन श्रद्धालुओं की मौत भी हो गई।

Khatu Mela : नम आंखों से भक्तों ने बाबा श्याम से ली विदाई, 10 दिन में 30 लाख भक्तों ने लगाई हाजिरी

वाहनों में नहीं मिली जगह
मण्ढा चौराहे और खाटू बस स्टैण्ड पर सुबह रोडवेज बसें और अन्य वाहन सवारियों से खचाखच होकर आ रहे थे। स्थिति यह थी कि बसों की छतों पर भी बैठने को जगह नहीं मिल रही थी। पदयात्राओं पर विराम लगने के बाद सोमवार शाम को रींगस खाटू मार्ग पूरी तरह वाहनों के लिये खोल दिया गया। कई जगह जाम की स्थिति भी बनी रही।

Khatu Mela : नम आंखों से भक्तों ने बाबा श्याम से ली विदाई, 10 दिन में 30 लाख भक्तों ने लगाई हाजिरी
यह भी पढ़ें

खाटूश्यामजी में 150 Km पैदल चलकर पहुंचे 10 हजार श्रद्धालुओं ने चढ़ाया सूरजगढ़ का 371 वां निशान

khatu mela ela : 370 साल से खाटूश्यामजी के शिखर पर लहराता है सिर्फ सूरजगढ़ का निशान, सिर पर जोत लेकर महिलाएं पहुंचती है खाटूधाम
Khatu Mela : श्रद्धा की बहती बयार, सिर पर केसरिया पगड़ी पहनकर बनडे से बने बाबा श्याम, देखें खाटूनगरी की बेहद खूबसूरत तस्वीरें

Hindi News / Sikar / Khatu Mela : नम आंखों से भक्तों ने बाबा श्याम से ली विदाई, 10 दिन में 30 लाख भक्तों ने लगाई हाजिरी

लेटेस्ट सीकर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.