सीकर में मंगलवार सुबह से मौसम साफ रहा। सुबह मामूली बूंदाबांदी के बाद बारिश के आसार बने। दिन में धूप के कारण अधिकतम तापमान करीब दो डिग्री बढ़ गया। नमी ज्यादा होने के कारण शाम को मौसम सुहाना रहा। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया।
IMD ने दे दिया अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार नए कम दबाव के क्षेत्र के असर से पूर्वी राजस्थान के अनेक स्थानों पर आगामी 4-5 दिन मानसून सक्रिय रहने तथा कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। 17-18 जुलाई को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा कोटा, उदयपुर, अजमेर संभाग में कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। 17 जुलाई को जोधपुर संभाग व 18 जुलाई को शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।