scriptसीकर में बारिश का कहर, 37 मकान धराशायी, 5 की मौत, 12 ट्रेनें रद्द | heavy rain in sikar houses collapse death train cancelled forecast | Patrika News
सीकर

सीकर में बारिश का कहर, 37 मकान धराशायी, 5 की मौत, 12 ट्रेनें रद्द

Heavy Rain in Sikar : शेखावाटी में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी भारी बारिश हुई। सीकर जिले में शुक्रवार शाम पांच बजे तक 181 एमएम बारिश हुई।

सीकरJul 27, 2019 / 01:51 pm

Naveen

Heavy Rain in Sikar : शेखावाटी में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी भारी बारिश हुई। सीकर जिले में शुक्रवार शाम पांच बजे तक 181 एमएम बारिश हुई।

सीकर में बारिश का कहर, 37 मकान धराशायी, 5 की मौत, 12 ट्रेनें रद्द, आज भी भारी बारिश

सीकर.

heavy rain in Sikar : सीकर में जिले में भारी बारिश का दौर आज भी जारी है। सुबह से ही कई स्थानों पर तेज बारिश हो रही है। सीकर, चूरू, झुंझुनुं में तेज बारिश के चलते सडक़ें लबालब हो गई। इसी बीच मौसम विभाग ( Weather Department ) ने तीनों जिलों में भारी से भारी बारिश ( Heavy rain alert in rajasthan ) की चेतावनी जारी की है। जिसके बाद प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। लगातार हो रही बरसात से हालात बिगड़ते नजर आ रहे है। शेखावाटी में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी भारी बारिश हुई। सीकर जिले में शुक्रवार शाम पांच बजे तक 181 एमएम बारिश हुई। तडक़े से चल रही बारिश का दौर दोपहर तक जारी रहा। ( rajasthan weather forecast )

पलसाना के ठिकरिया व अखेपुरा के पास तेज बहाव से रेलवे ट्रेक के नीचे से गिट्टी निकल गई। नीमकाथाना के डाबला निजामपुर ट्रेक के नीचे से मिट्टी बही, जिससे कई ट्रेन रद्द कर दी गई। कांतली नदी में 11 साल बाद व परसरामपुरा-चिराना की नदी में सात साल बाद पानी की आवक हुई। कोट बांध पर सात साल बाद चादर चली। 25 फीट क्षमता वाले कोट बांध में 22 फीट तक पानी भर गया। सैंकडों गांवों का जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया। रानोली स्थित पावडिया नाले में गुरुवार को पानी में बहे 22 वर्षीय युवक संजय कुमार का शव 30 घंटे बाद मिला। भारी बारिश से सीकर में सडकें बह गई। पाटन में तेज बारिश से घरों में पानी घुस गया। बारिश के बाद बरसाती नाले उफान पर है। घरों में 5-5 फीट तक पानी भर गया। कई जगह दीवार तक गिर गई है।

 

Heavy Rain in Sikar : शेखावाटी में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी भारी बारिश हुई। सीकर जिले में शुक्रवार शाम पांच बजे तक 181 एमएम बारिश हुई।

चार मकान धराशायी ( Houses Collapsed Due to Rain )
सीकर के अम्बेडकर नगर में एक मकान गिर गया। जिसमें दस लोग मकान में मौजूद थे। गोवटी में बारिश के दौरान एक मकान तेजी से हिलने लगा। इस पर मकान में मौजूद पांच लोग फौरन बाहर निकल आए। कुछ देर बाद ही मकान गिर गया। कंट्रोल रूम के अनुसार जिले में बारिश से चार पक्के और 37 कच्चे गिर गए। हालांकि किसी प्रकार के हादसे की सूचना नहीं है।

 

Heavy Rain in Sikar : शेखावाटी में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी भारी बारिश हुई। सीकर जिले में शुक्रवार शाम पांच बजे तक 181 एमएम बारिश हुई।

यह है दो दिन में नुकसान का आंकड़ा ( Heavy Loss in Sikar Due to Rain )
दांतारामगढ़ में दो पक्के मकान, सीकर में एक पक्का मकान , लक्ष्मणगढ में एक क्षतिग्रस्त हो गया। दांतारामगढ में 15 कच्चे मकान, धोद में चार कच्चे मकान बारिश के कारण 15, सीकर में दस कच्चे मकान, लक्ष्मणगढ में तीन कच्चे मकान, रामगढ़ शेखावाटी में चार और नीमकाथाना में एक कच्चा मकान क्षतिग्रस्त हो गया। गोवटी में तालाब में गुरुवार को डूबे युवक दिनेश कुमार की तलाश जारी है। मुकेश कुमार निवासी दूजोद की गुरुवार को पानी में डूबने से मौत हो गई। लक्ष्मणगढ के कसवाली में दीवार गिरने से भंवरलाल डोटासरा की मौत हो गई। प्रशासन की ओर से बारिश के कारण हुई मौत के मामले में चार-चार लाख रुपए की सहायता राशि दी गई है।

सीकर में भारी बारिश की चेतावनी ( Heay Rain Alert in Sikar Churu Jhunjhunu Today )
मौसम विभाग ने आगामी दो दिन के लिए भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। चेतावनी के अनुसार शनिवार को सीकर, झुंझुनूं सहित कई जगह भारी बारिश होगी। इस दौरान सीकर और झुंझुनूं व बारां में एक दो स्थानों पर अत्यधिक तेज बारिश होने की आशंका है। चेतावनी मिलने के बाद से प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। जयपुर से आई एसडीआरएफ की टीम राहत बचाव में जुटी हुई है। लेकिन बारिश दौर इस प्रकार से चला तो जिले में बाढ़ के हालात बन जाएंगे। पिछले वर्षों में शेखावाटी में बाढ़ के हालात बनने पर सेना की मदद लेकर गांवों से पानी निकाला गया था।

 

Heavy Rain in Sikar : शेखावाटी में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी भारी बारिश हुई। सीकर जिले में शुक्रवार शाम पांच बजे तक 181 एमएम बारिश हुई।

12 ट्रेन रद्द, हजारों यात्री परेशान ( Train cancelled due to heavy rain in rajasthan )
पटरियों पर पानी भरने के कारण सीकर रेलवे स्टेशन तक आने वाली 12 ट्रेन पिछले दो दिन में रद्द करनी पड़ी। जिससे हजारो यात्रियों की आवाजाही प्रभावित हो गई है। रेलवे स्टेशन लबालब होने के कारण टे्रन को आउटर सिग्नल पर रोकनी पड़ रही है। दिल्ली से रींगस के बीच चलने वाली सैनिक एक्सप्रेस को ठीकरिया से पहले ही रोका गया। ट्रेन को वापस पलसाना स्टेशन लाया गया। खाटूश्यामजी में भी दूसरे दिन बरसात का दौर जारी रहा। बाबा श्याम के दर्शन करने आए भक्तों को काफी परेशानी हुई।

Heavy Rain in Sikar : शेखावाटी में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी भारी बारिश हुई। सीकर जिले में शुक्रवार शाम पांच बजे तक 181 एमएम बारिश हुई।

खेतों में भरा पानी, फसलों में नुकसान
पिछले दो दिन से बारिश के कारण जिले के हजारों हेक्टेयर क्षेत्र में खेतों में पानी भर गया। कृषि विभाग के अनुसार बारिश का पानी जिले में करीब साढ़े सात हजार हेक्टेयर में भरा है। जिससे इन खेतों में उगी सब्जियां व खरीफ फसलें गलने के कगार पर पहुंच गई है। इसके अलावा बारिश के पानी के कारण सब्जियों की गुणवता भी प्रभावित हुई है। जिससे आने वाले दिनों में सब्जियों के भावों में तेजी आएगी।

Hindi News / Sikar / सीकर में बारिश का कहर, 37 मकान धराशायी, 5 की मौत, 12 ट्रेनें रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो