आज व कल यहां होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में अनेक स्थानों पर वहीं, पश्चिमी राजस्थान बीकानेर व जोधपुर संभागों के कुछ इलाकों में बारिश होगी। जो हल्की तो कहीं भारी होने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, चित्तौडगढ़़, झालावाड़, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानरे, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और पाली जिले के कुछ इलाकों में बादलों की गरज व बिजली की चमक के साथ भारी जबकि पूर्वी राजस्थान के भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, सीकर, टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के चूरू में कहीं कहीं हल्की बारिश के आसार हैं।
ये कहती है स्काईमेट रिपोर्ट
इधर, स्काईमेट वेदर रिपोर्ट ने भी आज प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। रिपोर्ट के अनुसार आज प्रदेश में हल्की तो कुछ इलाकों में भारी बरसात संभव है।
कल यहां हुई बारिश
इससे पहले मानसून गुरुवार को भी जमकर बरसा। सबसे ज्यादा बरसात बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 89 मिमी दर्ज की गई। इसके बाद जैसलमेर के पोकरण में 55, बारां में 40, अलवर में 35, जयपुर में 25, अजमेर में 12.4, पिलानी में 12.2, चित्तौडगढ़़ में 19 तथा श्रीगंगानगर में 8.6 मिमी बरसात मापी गई। तेज बरसात से इन जिलों में कई जगह पानी भराव होने के साथ नदी नाले पानी से उफन गए। सीकर के गणेश्वर सहित कई पहाड़ी क्षेत्रों में प्राकृतिक झरने भी शबाब पर दिखे।