गैंगस्टर आनंदपाल पर गोलियां दागने वाला आया जेल से बाहर, पूरी एपी गैंग में मच गई खलबली
इधर, तस्दीक कराने के बाद पुलिस बराल को लेकर वापस सदर थाना रवाना हो गई। गौर तलब है कि राजू ठेहठ के गुर्गे सुखदेव पर बराल की गैंग के लोगों ने फायरिंग की थी। सीओ सीटी गिरधारीलाल शर्मा ने बताया कि सुखदेव पर फायरिंग की घटना के बाद अपराधी सुभाष बराल को हथियार बरामदी की तस्दीक के लिए कल्याण सर्किल व तापडिय़ा बगीची के पास लाया गया था। हालांकि इस दौरान हथियार के बारे में कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगे। मौका मुआयने की तस्दीक के बाद बराल से आगे की पूछताछ की जाएगी।
सदर थाने के एसएचओ करण सिंह खंगारोत के अनुसार तस्दीक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. तेजपाल सिंह सहित पुलिस के जवान मौजूद थे। गौर तलब है कि राजू ठेहठ के गुर्गे सुखदेव पर बराल की गैंग के लोगों ने फायरिंग की थी।
जिसमें सुखदेव कमरे में बंद होने के कारण जिंदा बच गया था और फायरिंग करने के बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गए थे। जिसके आरोप में पुलिस ने देवेश, अनिल, हरलाल, श्रवण व मुकेश को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि फायरिंग की घटना सुभाष बराल के इशारे पर ही की गई थी।
इसलिए पुलिस बराल को प्रोडक्शन वारंट पर दौसा की जेल से गिरफ्तार कर यहां लेकर आई है।सदर थाने के एसएचओ करण सिंह खंगारोत के अनुसार तस्दीक के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. तेजपाल सिंह सहित पुलिस के जवान मौजूद थे। गौर तलब है कि राजू ठेहठ के गुर्गे सुखदेव पर बराल की गैंग के लोगों ने फायरिंग की थी।