scriptराजस्थान पुलिस के जवान का हुआ अंतिम संस्कार, बेटे प्रशांत ने दी मुखाग्नि | funeral of rajasthan police constable died due to ill in sikar | Patrika News
सीकर

राजस्थान पुलिस के जवान का हुआ अंतिम संस्कार, बेटे प्रशांत ने दी मुखाग्नि

Funeral of Rajasthan Police Constable in Sikar : सीकर जिले के धोद नागवा गांव में सीकर पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल मदनलाल भामू का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग उमड़ पड़े।

सीकरDec 24, 2019 / 06:17 pm

Naveen

राजस्थान पुलिस के जवान का हुआ अंतिम संस्कार, बेटे प्रशांत ने दी मुखाग्नि

राजस्थान पुलिस के जवान का हुआ अंतिम संस्कार, बेटे प्रशांत ने दी मुखाग्नि

सीकर।
funeral of Rajasthan Police Constable in Sikar : सीकर जिले के धोद नागवा गांव में सीकर पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल मदनलाल भामू का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग उमड़ पड़े। पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। बेटे प्रशांत ने मुखाग्नि दी। ग्रामीण सीओ राजेश आर्य व धोद थानाधिकारी अमित कुमार ने पुष्पचक्र अर्पित किया। बता दें कि कांस्टेबल मदनलाल सीकर पुलिस लाइन में तैनात थे। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उपचार के लिए उन्हें जयपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया। रविवार को मदनलाल ने अंतिम सांस ली। कांस्टेबल मदन लाल का शव जयपुर से उनके पैतृक गांव नागवा लाया गया। यहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान पूर्व सरपंच रामेश्वरलाल जांगिड़, पूर्व सरपंच सत्यनारायण शर्मा, सरपंच सुभाष भामू सहित कई लोगों ने पुष्प अर्पित किए। भामू के निधन पर गांव में शोक का माहौल रहा।

मदनलाल के एक बेटी और बेटा है
बता दें कि मदनलाल भामू के एक लडक़ा व एक लडक़ी है। लडक़े का एयरफोर्स में कुछ दिन पूर्व ही चयन हुआ है और लडक़ी हेमलता भामू अभी पढ़ाई कर रही है। उनके निधन पर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

Hindi News / Sikar / राजस्थान पुलिस के जवान का हुआ अंतिम संस्कार, बेटे प्रशांत ने दी मुखाग्नि

ट्रेंडिंग वीडियो