एक सितम्बर से महापड़ाव
अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का.अमराराम ने कहा है कि किसानों की मांगें नहीं मानी गई तो एक सितम्बर से पूरे राजस्थान में किसान अनिश्चितकालीन महापड़ाव डालकर किसानों की मांगे मानने पर सरकार को मजबूर करेंगे।
श्रीमाधोपुर अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी के कार्यकर्ताआं बुधवार को उपखण्ड कार्यालय में प्रदर्शन कर गिरफतारी दी। पूरण सिंह कूड़ी के नेतृत्व में आए किसानों ने अपनी मांगों को लेकर आम सभा कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया व उपखण्ड अधिकार ब्रह्मलाल जाट को ज्ञापन देकर गिरफतारी दी। थानाधिकारी राजेन्द्र रावत ने बताया कि आठ महिलाओं **** 38 लोगों ने गिरफ्तारी दी जिनको बाद में रिहा कर दिया गया। किसान सभा द्वारा दिये गये ज्ञापन में श्रीमाधोपुर में सरकारी कॉलेज खोलने **** अपनी 10 सूत्री मांगे हैं। धरनार्थियों को किसान सभा के तहसील अध्यक्ष हनुमान सोलेत, सचिव कैलाश सामोता ने भी संबोधित किया। इस मौके पर तहसीलदार सुमन चौधरी, श्रीमाधोपुर व अजीतगढ थानाधिकारी मय जाप्ता उपस्थित थे।
खंडेला किसान सभा द्वारा उपखंड कार्यालय खंडेला में बुधवार को कार्यालय के बाहर एक सभा कर, धरना, प्रदर्शन किया गया। किसान सभा खंडेला के संयुक्त सचिव मालीराम ने बताया कि उपखंड कार्यालय पर किसानों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद किसानों ने उपखंड अधिकारी खंडेला को मुख्यमंत्री के नाम का मांग पत्र सौंपा। इससे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमराराम ने कहा कि किसान के कर्ज माफ के लिए केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियां हैं। जिम्मेदार एक तरफ देश के बड़े पूंजी पतियों के करोड़ों रुपए कर्जे माफ किए जा रहे हैं दूसरी तरफ किसान के कर्ज वसूली के लिए उसके घर ढोल बजाकर उसकी भूमि नीलाम की जा रही है। इसके तहत अमराराम ने कहा कि आने वाली 1 सितंबर को राजस्थान के सभी 33 जिला मुख्यालय पर किसान भारी तादाद में आएगा तथा जब तक कर्ज माफी की घोषणा सरकार नहीं करेगी तब तक जिला मुख्यालय पर पड़ाव डाले रहेगा। अमराराम ने कहा कि संघर्ष के लिए अधिक से अधिक किसान जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगे। सभा को कॉमरेड हजारीलाल शर्मा, कॉमरेड सुभाष नेहरा, गोपाल सिंह बाजिया, मालीराम आदि ने भी संबोधित किया। सभा के दौरान सैकड़ों किसान उपस्थित थे।
नीमकाथाना अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से बुधवार को उपखंड कार्यालय के सामने 2 घंटे तक धरना प्रदर्शन कर सभी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी। इससे पूर्व सभा को माकपा के तहसील सचिव का.रामवतार लांबा,किसान सभा के तहसील सचिव का.रोशन गुर्जर,अध्यक्ष लखनलाल सैनी,नृसिंहपुरी सरपंच गोपाल सैनी,एसएफआई सचिव ओमप्रकाश सैनी,सूटी सचिव विनय प्रकाश सैनी,जयराम सिंह डाबला **** अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। बाद में उपखंड अधिकारी जगदीश गौड़ को ज्ञापन दिया।
फतेहपुर अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से बुधवार को किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर उपखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद 89 किसानों ने गिरफ्तारी दी। किसान सभा के तहसील सचिव हेमेंद्र महला ने बताया कि विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया। किसानों ने सरकार को चेताया कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। एक सितंबर को सीकर में होने वाले किसान महापड़ाव में भी इलाके के सैकड़ों किसान शामिल होंगे। इस दौरान किसान सभा के कामरेड रामप्रसाद जांगिड़, आबिद हुसैन, हणमानसिंह,सहित कई नेताओं ने संबोधित किया।
लक्ष्मणगढ़ अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। बाद में सभा के सभी कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ गिरफ्तारियां भी दी। वक्ताओं ने कहा कि जो सरकार किसानों के हित की बात नहीं करेगी, उसको सत्ता में रहने का कोई भी हक नहीं हैं।
प्रदर्शन को कामरेड बीएस मील, पंचायत समिति सदस्य कामरेड भोजराज सिंह, मोहन सिंह फौजी, प्रकाश कूड़ी, शिवभगवान निठारवाल, बाबूलाल भातरा, नौजवान सभा के अशोक कस्वां, एसएफआई के विजेन्द्र ढाका व किसान कामगार सेना के प्रदेशाध्यक्ष महेश सांखू ने भी विचार व्यक्त किये। संचालन ओमप्रकाश डालमास ने किया।