ठेहट और आनंदपाल गैंग का हाथ
पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट गैंग के सागर चौधरी ने आनंदपाल गैंग से जुड़े कुलदीप के छोटे भाई संजू को बुलाया था। इसके बाद दोनों ही बाइक व गाडिय़ों में सवार होकर आए। किसी बात को लेकर दोनों गुटों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ता देख सागर पिस्टल लेकर आया। इसी बीच संजू भी पिस्टल लेकर पहुंच गया और फायर कर दिया। इसके बाद दोनों ही गुट मौके से फरार हो गए।
सक्रिय हो सकता है गैंगवार
क्षेत्र में लगातार हो रही फायरिंग की घटना को देखते हुए लोगों में बड़ी दहशत है। रविवार रात को अजीतगढ़ इलाके में बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने फायर कर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया था। पुलिस अभी उस मामले की पूरी जानकारी जुटा नहीं पाई कि सोमवार शाम को नीमकाथाना में दो गुटों में आपसी बात को लेकर हुए झगड़े में बदमाश फायर कर फरार हो गए।
शहर में शांति का माहौल है। देर रात तक दोनों ही पक्षों से कोई लोग सामने नहीं आया है। मौके से पुलिस को एक खाली केस मिला है। -दिनेश कुमार यादव, पुलिस उपाधीक्षक, नीमकाथाना