scriptVIDEO में देखें, जब दोपहर में धू-धू कर जलने लगी खड़ी कार, मची अफरा-तफरी | fire in car of devout reached at jeenmata dham sikar | Patrika News
सीकर

VIDEO में देखें, जब दोपहर में धू-धू कर जलने लगी खड़ी कार, मची अफरा-तफरी

सीकर जिले के जीणमाता धाम में रविवार को दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु की पार्किंग में खड़ी कार में आग लग गई।

सीकरJun 09, 2019 / 04:18 pm

Vinod Chauhan

सीकर जिले के जीणमाता धाम में रविवार को दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु की पार्किंग में खड़ी कार में आग लग गई।

VIDEO में देखें, जब दोपहर में धू-धू कर जलने लगी खड़ी कार, मची अफरा-तफरी

सीकर।
सीकर जिले के जीणमाता धाम ( Jeen mata Temple ) में रविवार को दर्शन के लिए आए एक श्रद्धालु की पार्किंग में खड़ी कार ( Fire in Car ) में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भीषण रूप ले लिया और कार पूरी तरह से जल उठी। जिसके बाद लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद दमकल भी मौके पर पहुंच गई। जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार जानकारी के मुताबिक नवलगढ़ के नजदीकी बाय गांव का जयराम मेघवाल दोपहर में जीणमाता के दर्शनों के लिए आया था। वह अपनी कार पार्किंग में खड़ी कर दर्शनों के लिए मंदिर चला गया। इसी दौरान कार के नजदीक पड़े कचरे में आग लग गई। जो जल्द ही कार तक पहुंच गई और उसे भी अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में आग भीषण हो गई। इस दौरान नजदीकी लोग कुछ कर पाते उससे पहले ही कार पूरी तरह आग से घिर चुकी थी। आग की लपटे तेज होने के कारण नजदीक खड़े अन्य वाहन भी उसकी चपेट में आने लगे। इस पर लोगों ने कार के नजदीक खड़े अन्य वाहनों के शीषे तोडकऱ उन्हें धक्केे से हटाकर बचाया। इधर, सूचना पाकर दमकल भी मौके पर पहुंच गई। जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू में किया। घटना के दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

Hindi News / Sikar / VIDEO में देखें, जब दोपहर में धू-धू कर जलने लगी खड़ी कार, मची अफरा-तफरी

ट्रेंडिंग वीडियो