ढाई हजार से अधिक सूदखोर
शेखावाटी में फैले सूदखोरों के अवैध कारोबार से हर कोई प्रभावित हुआ है। तीनों जिलों में करीब ढाई हजार से अधिक सूदखोरों ने हर उस मजबूर को अपने जाल में फंसा रखा है। ब्याज पर ब्याज के साथ पेनल्टी लगाकर मूल से दस गुना अधिक रुपए वसूल रहे हैं। तीनों जिलों में करीब आठ से दस करोड़ का सूदखोरी का कारोबार हर दिन चलता है। सूत्रों की मानें तो शेखावाटी के तीनों जिलों में हर पांचवां व्यक्ति सूदखोरों की चपेट में आया हुआ है। इसके बावजूद पुलिस हर बार मामले दर्ज होने पर महज खानापूर्ति करती है। कई मामले तो थाना स्तर पर ही दबा दिए जाते है।
हवाला से सूदखोरी के कारोबार तक
शेखावाटी के करीब पांच लाख से अधिक लोग विदेशों में रहने के कारण यहां हवाला का कारोबार भी जोरों पर रहा है। हवाला के जरिए विदेश से पैसा पहुंचने के बाद यहां कुछ कमीशन लेकर उसे जरूरतमंद के परिवार तक पहुंचाया जाता है। पिछले दिनों में जहां पुलिस के हवाला के काम में कड़ी निगरानी रखने के बाद अब हवाला कारोबारियों ने सूदखोरी के अवैध कारोबार को अपना लिया है। विदेश से आने वाली राशि को यहां सूदखोर दस गुना ब्याज पर जरूरतमंद को देते हैं। जिससे पीडि़त से मूल की बजाय ब्याज चुकान भी मुश्किल हो जाता है।
फुटकर व्यापारी से बड़े कारोबारी तक चपेट में
फुटकर व्यापारी सूदखोरों की चपेट में सबसे ज्यादा है। हालांकि बड़े कारोबारी भी प्रतिमाह दो रुपए से लेकर पांच रुपए प्रति सैकड़ा महीना ब्याज दे रहे हैं। पूरी राशि वसूलने के लिए सूदखोर ने गिरोह तैयार कर रखा है। सूदखोरी के अवैध काम में सरकारी कर्मचारी से लेकर कई लोग जुड़े हुए हैं।