क्लिक पर चलेगा पता, कौन कितनी खपा रहा बिजली
स्मार्ट मीटर लगने के बाद निगम अभियंता एक क्लिक पर उपभोक्ता के बिजली उपभोग के बारे में पता लगा सकेंगे। मीटर नंबर सबमिट करने के बाद पता लग सकेगा कि फिलहाल किस उपभोक्ता के यहां कितनी बिजली खर्च हो रही है। वहीं ट्र्रांसफार्मर के लोड सहित अन्य जानकारी भी मिल सकेगी।
इन शहरों में लगेंगे
अजमेर डिस्कॉम की ओर से सीकर, झुंझुनंू, पुष्कर, मकराना, परबतसर, नागौर, डीडवाना, चिड़ावा सहित 27 शहरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने प्रस्तावित है। इन शहरों में सरकारी स्ट्रीट लाइटों पर भी स्मार्ट मीटर लगेंगे।
डिस्कॉम को भी होगा फायदा
निगम के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि प्री-पेड मीटर से खपत से पहले राशि जमा होगी। पोस्टपेड में मीटर रीडिंग की आवश्यकता नहीं रहेगी। मीटर रीडिंग, बिल बांटने, प्रिटिंग आदि का खर्चा बचने से निगम को आर्थिक तौर पर भी फायदा होगा। ऑनलाइन मॉनिटरिंग से बिजली चोरी पर भी लगाम लगेगी।
उपभोक्ता को यह फायदा
इस योजना से उपभोक्ता को काफी फायदा मिलेगा। जो उपभोक्ता हर दो महीने से बिल जमा नहीं कराना चाहते वह एडवांस में मीटर को रिचार्ज करवा सकते हैं। रिचार्ज की राशि खत्म होने से पहले उपभोक्ता के पास मैसेज आएगा। वहीं जो उपभोक्ता दो महीने से बिल भरना चाहते हैं उनको मीटर संबंधी शिकायतों के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
ऑनलाइन रिचार्ज की सुविधा
प्रदेश में अजमेर, जयपुर और जोधपुर में डिस्कॉम के माध्यम से बिजली की आपूर्ति होती है। जानकारों की मानें तो अजमेर डिस्कॉम में ही वर्तमान में प्री-पेड मीटर को रिचार्ज कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। अजमेर डिस्कॉम में कई जगह प्री-पेड मीटर का उपयोग हो रहा है।
अजमेर डिस्कॉम की ओर से पहले चरण में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना में सीकर जिला भी शहर है। स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं के साथ खुद निगम को काफी फायदा मिलेगा। मीटर में छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करने वालों पर भी इस योजना से लगाम लग सकेगी। -नरेन्द्र गढ़वाल, अधीक्षण अभियंता, विद्युत निगम, सीकर
वर्तमान में उपभोक्ताओं के यहां लगे हुए मीटरों से स्मार्ट मीटर काफी हाईटेक होंगे। इसमें घर बैठे रीडिंग लेने की सुविधा भी मिलेगी। -बीएल गुप्ता, अधिशाषी अभियंता मीटर विंग, सीकर