scriptकोरोना से बचाव : जेलों में होंगी ई-मुलाकात, घर बैठे पूरा परिवार कर सकेगा बात | E-meeting will be held in jails, family can talk while sitting home | Patrika News
सीकर

कोरोना से बचाव : जेलों में होंगी ई-मुलाकात, घर बैठे पूरा परिवार कर सकेगा बात

सीकर. कोरोना के संक्रमण से बचाव और लॉकडाउन की पालना कराने के लिए सीकर जेल में ई मुलाकात शुरू की गई है। कई दिनों से बंदियों के परिजनों को मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सीकरApr 15, 2020 / 07:27 pm

Vikram

सीकर जेल में ई मुलाकात शुरू की गई

सीकर जेल में ई मुलाकात शुरू की गई

सीकर. कोरोना के संक्रमण से बचाव और लॉकडाउन की पालना कराने के लिए सीकर जेल में ई मुलाकात शुरू की गई है। कई दिनों से बंदियों के परिजनों को मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल जेल प्रशासन से ई-मुलाकात करने के लिए अनुमति ले ली गई है। शिवसिंहपुरा स्थित सीकर जेल अधीक्षक सौरभ स्वामी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण बंदियों के परिजनों को जेल में मिलने आने के कारण परेशानी हो रही थी। बंदियों ने भी परिजनों से मिलने की बात कहीं थी। इसके बाद जयपुर मुख्यालय से ई-मुलाकात कराने के लिए सात दिनों की अनुमति मिली है। उन्होंने बताया कि सप्ताह में मंगलवार, बुधवार, शनिवार और रविवार को ही मुलाकात कराई जाएगी। उन्हें ऑनलाइन जो भी आवेदन प्राप्त होंगे उन्हें वेरीफाई करने के बाद समय और पिन नंबर दिया जाएगा। उसी समय पर ही वीडियों कॉल करना होगा। तभी उनकी बात हो पाएगी। उन्होंने बताया कि मंगलवार को एक बंदी की वीडियों कॉल पर परिवार से बात कराई गई। उन्होंने कहा कि फिलहाल अधिकतर लोगों को पता नहीं है जिससे कम आवेदन आ रहे है।

कैसे करें आवेदन
जेल में बंदियों से ई-मुलाकात करने के लिए जेल विभाग की वेबसाइट पर आवेदन करना होगा। वेबसाइट पर ई-मुलाकात फॉर्म भरना होगा। खुद के बारे में जानकारी देनी होगी। इसके बाद जेल में किस बंदी से मिलना है उसकी जानकारी देनी होगी। पूरी जानकारी देने के बाद इ-मेल आईडी पर विभाग की ओर से एक लिंक, एक पिन तथा समय आएगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद डाउनलोड कर लें। अपना नाम व पिन डाल कर दिए समय पर वीडियों कॉल कनेक्ट हो जाएगी। आप पांच मिनट बात कर सकेंगे।

Hindi News / Sikar / कोरोना से बचाव : जेलों में होंगी ई-मुलाकात, घर बैठे पूरा परिवार कर सकेगा बात

ट्रेंडिंग वीडियो