मामला राजस्थान के सीकर जिले के गांव जसरापुर का है। गांव जसरासर में मंगलवार को थालौड़ परिवार की बेटी भारती का विवाह कुड़ली निवासी अनुराग ओला के साथ संपन्न हुआ।
खास बात यह थी कि भारती पालकी में नहीं हैलीकॉप्टर में बैठकर ससुराल के लिए विदा हुई। दूल्हा कुड़ली से हैलीकॉप्टर में सवार होकर भारती से विवाह करने के लिए जसरासर आया था।
इसके लिए जसरापुर व कुड़ली गांव में अस्थायी हैलीपेड बनाए गए। हैलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई और अपने ससुराल में पहुंचने के मौके पर उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ हैलीपेड पर उमड़ी। लोगों ने जमकर सेल्फी भी ली।
लोगों ने चर्चा रही कि शादी से पहले दूल्हे ने दुल्हन से बातचीत के दौरान वादा किया होगा कि वो उसे हैलीकॉप्टर में बैठाकर उड़ा ले जाएगा और आज हकीकत में कर दिखाया।
इधर, बेटियों की निकाली बिंदौरी
काछवा. नजदीकी गांव नाशनवा की लाडली ललिता की घोड़ी पर बिठाकर बिंदोरी निकाली गई। पिता लक्ष्मणराम मेघवाल ने समाज व देश को बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।
नीमकाथाना.गांव चैनपुरा में नंदलाल बजडोलियां ने अपनी बेटी निर्मला कुमारी की रात को घोड़ी पर बैठाकर बिंदौरी निकाली। इस मौके पर शेर सिंह, हरलाल, राजपाल आदि लोग उपस्थित थे।