जल्द शुरू कराएंगे मेडिकल कॉलेज
वर्तमान में बीकानेर मेडिकल कॉलेज में मनोचिकित्सा विभाग में वरिष्ठ आचार्य और सीकर जिले के हांसपुर के रहने वाले डॉ कमल कुमार वर्मा ने बताया कि सीकर मेडिकल कॉलेज को जल्द से जल्द शुरू करवाया जाएगा। मेडिकल कॉलेज का जायजा लेकर और मेडिकल कॉलेज शुरू होने में आने वाली बाधाओं, फैकल्टी की कमी को दूर करने के लिए उच्चाधिकारियों से लगातार वार्ता की जाएगी। मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशिलिटी सुविधा मिलने से मरीजों को रैफर होने से निजात मिल जाएगी।
सीकर मेडिकल कॉलेज के डॉ. कमल वर्मा प्रिंसिपल
सरकार ने राजकीय मेडिकल कॉलेज सीकर में डॉ. कमल कुमार वर्मा को लगाया है वहीं अजमेर में बीकानेर मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ मेडिसिन विशेषज्ञ डा. वीरबहादुरसिंह को प्रिंसिपल नियुक्त किया है। जयपुर मेडिकल कॉलेज में मेडिकल कॉलेज जयपुर के वरिष्ठ आचार्य मेडिसिन डा. सुधीर भंडारी को प्राचार्य नियुक्त किया है।