कई ग्राम पंचायत में इस तरह की शिकायत
एक ग्राम पंचायत में इस तरह की शिकायत दर्ज होने पर अब जिले की कई ग्राम पंचायतों में हस्ताक्षर सत्यापन की शिकायतों को लेकर मुहिम छिड़ गई। इस कारण पंचायतराज के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की भी मुसीबत बढ़ती जा रही है। विभाग ने कई शिकायतों को संभागीय आयुक्त के पास भिजवाया है।
शिकायतें बढ़ी, कार्रवाई घटी
पंचायतीराज विभाग में शिकायतों की संख्या बढ़ रही है। हर माह ऑनलाइन व ऑफलाइन लगभग 70 से अधिक शिकायत दर्ज हो रही है। ज्यादातर जांच रिपोर्ट कार्रवाई के नाम पर फाइलों में बंद है। दूसरी तरफ पंचायतीराज में जांच की प्रक्रिया काफी लंबी होने के कारण भी शिकायत बढ़ती जा रही है।
साजिश के तहत फंसाया : सरपंच
सरपंच सुलोचना देवी का कहना है कि चुनावी राजनीति की साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। हस्ताक्षर का ज्यादा अभ्यास नहीं होने के कारण साइन कई बार अलग आ जाते है। सरपंच का कार्यभार संभालते ही कुछ लोगों ने शिकायत करना शुरू कर दया। जबकि शिकायतकत्र्ताओं ने संभागीय आयुक्त को 50 से ज्यादा दस्तावेज भेजे है जिसमे हस्ताक्षर अलग-अलग है।