scriptदस्तखत में मिला अंतर, तो यहां ग्रामीणों ने सरपंच के हस्ताक्षरों को ही दे डाली चुनौती | different signature of sarpanch in sikar | Patrika News
सीकर

दस्तखत में मिला अंतर, तो यहां ग्रामीणों ने सरपंच के हस्ताक्षरों को ही दे डाली चुनौती

दांतारामगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत दूधवा का अनूठा मामला सामने आया है।

सीकरJun 13, 2018 / 02:33 pm

vishwanath saini

signature news

दस्तखत में मिला अंतर, तो यहां ग्रामीणों ने सरपंच के हस्ताक्षरों को ही दे डाली चुनौती

सीकर. दांतारामगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत दूधवा का अनूठा मामला सामने आया है। यहां ग्रामीणों ने सरपंच के हस्ताक्षरों को ही चुनौती दे डाली। लगातार शिकायतों के बाद संभागीय आयुक्त ने सरपंच के हस्ताक्षरों को फोरेंसिक जांच के लिए भिजवाया। जांच में सरपंच के हस्ताक्षरों को मूल हस्ताक्षरों से अलग माना है। इसके आधार पर दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने संभागीय आयुक्त को पंचायतीराज अधिनियम के अनुसार कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है। दरअसल, ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि सरपंच लगातार बैठकों में अनुपस्थित रहती है। बैठक के दौरान होने वाले हस्ताक्षर सरपंच के स्थान पर उनके परिजन करते है। हालांकि इस शिकायत को पहले तो जिला परिषद ने खारिज ही कर दिया था। लेकिन ग्रामीणों के लगातार शिकायत करने पर संभागीय आयुक्त ने फोरेंसिक जांच के आदेश दिए।

 

 

कई ग्राम पंचायत में इस तरह की शिकायत
एक ग्राम पंचायत में इस तरह की शिकायत दर्ज होने पर अब जिले की कई ग्राम पंचायतों में हस्ताक्षर सत्यापन की शिकायतों को लेकर मुहिम छिड़ गई। इस कारण पंचायतराज के साथ प्रशासनिक अधिकारियों की भी मुसीबत बढ़ती जा रही है। विभाग ने कई शिकायतों को संभागीय आयुक्त के पास भिजवाया है।


शिकायतें बढ़ी, कार्रवाई घटी
पंचायतीराज विभाग में शिकायतों की संख्या बढ़ रही है। हर माह ऑनलाइन व ऑफलाइन लगभग 70 से अधिक शिकायत दर्ज हो रही है। ज्यादातर जांच रिपोर्ट कार्रवाई के नाम पर फाइलों में बंद है। दूसरी तरफ पंचायतीराज में जांच की प्रक्रिया काफी लंबी होने के कारण भी शिकायत बढ़ती जा रही है।


साजिश के तहत फंसाया : सरपंच
सरपंच सुलोचना देवी का कहना है कि चुनावी राजनीति की साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। हस्ताक्षर का ज्यादा अभ्यास नहीं होने के कारण साइन कई बार अलग आ जाते है। सरपंच का कार्यभार संभालते ही कुछ लोगों ने शिकायत करना शुरू कर दया। जबकि शिकायतकत्र्ताओं ने संभागीय आयुक्त को 50 से ज्यादा दस्तावेज भेजे है जिसमे हस्ताक्षर अलग-अलग है।

Hindi News / Sikar / दस्तखत में मिला अंतर, तो यहां ग्रामीणों ने सरपंच के हस्ताक्षरों को ही दे डाली चुनौती

ट्रेंडिंग वीडियो