कलश व शोभायात्रा के साथ अयोध्या के अक्षत वितरित
अयोध्या के अक्षत वितरण की मुहिम लगातार जारी
सीकर•Jan 01, 2024 / 12:44 pm•
Ajay
अयोध्या के अक्षत वितरण की मुहिम लगातार जारी
अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर शहर में सोमवार को भी पीले चावल का वितरण कलश व शोभा यात्राओं के साथ हुआ। श्री राम जन्मभूमि आनन्दोत्सव समिति के जिला सह संयोजक राजेंद्र सिंह मुंडरू ने बताया कि सावरकर उपनगर की कलश यात्रा देवीपुरा बालाजी मंदिर, माधव उपनगर की कलश यात्रा दधिमति मंदिर, केशव उपनगर की कलश यात्रा गोपीनाथ मंदिर व बजरंग उपनगर की कलश यात्रा बणीका बालाजी मंदिर से निकाली गई। इससे पूर्व देवीपुरा बालाजी मंदिर में 1100 कलशों का विधिवत पूजन किया गया। कार्यक्रमों में पुरुषोत्तम मिश्रा, शंकर भारती, अशोक महला, मनोज शर्मा ,राजीव शर्मा, सुरेश सैनी ,महेश गोयल, अश्वनी मिश्रा, जगदीश सैनी, गौरव सैनी, राधा किशन चोबदार, ऋषी माथुर, अभिषेक शर्मा ,अवधेश मिश्रा, वैध महावीर प्रसाद, प्रभु सिंह सेवद आदि मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि एक से सात जनवरी तक बस्ती के प्रत्येक घर तक समिति निमंत्रण के रूप में पीले चावल, नव निर्मित श्रीराम मंदिर का चित्र व अयोध्या से आए निमंत्रण पत्र पहुंचाएगी।
Hindi News / Sikar / कलश व शोभायात्रा के साथ अयोध्या के अक्षत वितरित