शिश्यूं.जयपुर रोड पर मकलेड़ा के पास रोडवेज और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत में शनिवार को पांच जने घायल हो गए। ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से राजमार्ग जाम हो गया। चुरू डिपो की रोडवेज बस जयपुर से सीकर की तरफ आ रही थी। ऑवरटेक के चक्कर में आगे चल रही चिनाई पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ गई। हादसे में टॉली पलट गई और उसमें भरे पत्थर सडक़ पर बिखर गए।
सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रास्ता खुलवाया। हादसे में घायल फतेहपुर की सुनीता जाट, बिसाऊ के शुभम, सुजानगढ़ की रमन कंवर, बाजोर के सुरेन्द्र गुसाई व एक अन्य को सीकर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
Hindi News / Sikar / यहां फिर यात्रियों की सांसत में आई जान ,पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-टॉली से टकराई रोडवेज