scriptपिता की आंखों के सामने खत्म हुआ वंश, JCB से निकाले शव, 3 मौत के बाद परिवार में छाया मातम | 3 People Died In Front Of Father From Suffocation While Digging Well In Rajasthan's Sikar Mourning Spread In Family | Patrika News
सीकर

पिता की आंखों के सामने खत्म हुआ वंश, JCB से निकाले शव, 3 मौत के बाद परिवार में छाया मातम

3 People Died: घटना में रामसिंह की आंखों के सामने ही उसका वंश तबाह हो गया। रामसिंह के राहुल व विक्की दो ही बेटे थे, जो दोनों ही भाई किशन सिंह के साथ हादसे का शिकार हो गए। तीनों के शव साथ देखकर वह बेसुध सा हो गया। परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

सीकरOct 25, 2024 / 08:35 am

Akshita Deora

Sikar News: सीकर के दांतारामगढ़ इलाके के मेई राजनपुरा गांव में बुधवार को हुए हादसे में तीन जान चली गई तथा एक परिवार का वंश खत्म हो गया। यहां बुधवार को खेत में पानी के होद की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से चाचा तथा 15 और 16 वर्षीय दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों भाई खुदाई कर रहे पिता और चाचा को चाय पकड़ाने खेत में गए थे। तभी मिट्टी ढहने से वह करीब 12 फीट गहरे होद में जा गिरे। इसमें चाचा पहले से खुदाई कर रहा था। हादसे के बाद ग्रामीणों व जेसीबी की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया। पर तब तक तीनों दम तोड़ चुके थे। पुलिस ने किशन सिंह व दोनों भतीजों राहुल (16) और विक्की उर्फ विकास (15) का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।

परिवार में छाया मातम

घटना में रामसिंह की आंखों के सामने ही उसका वंश तबाह हो गया। रामसिंह के राहुल व विक्की दो ही बेटे थे, जो दोनों ही भाई किशन सिंह के साथ हादसे का शिकार हो गए। तीनों के शव साथ देखकर वह बेसुध सा हो गया। परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
यह भी पढ़ें

पति की इस बात पर इतना गुस्सा आया कि पति को दे दी खौफनाक मौत… बॉडी की हालत देखकर पुलिस भी सहमी….

इस तरह हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार मृतक किशन सिंह अपने बड़े भाई राम सिंह के साथ सुबह करीब 11 बजे ईश्वर बुरड़क के खेत में पानी के टैंक के लिए खुदाई कर रहा था। इस दौरान किशन सिंह मिट्टी खोद रहा था और रामसिंह मिट्टी को बाहर निकाल रहा था। तभी राहुल और विक्की उन्हें चाय-पानी देने आए थे। यहां दोनों होद के किनारे पर ही खड़े थे। जहां मिट्टी गीली होने की वजह से अचानक भरभराकर ढह गई और दोनों गड्ढे के अंदर गिर गए।
यह भी पढ़ें

Rajasthan News: राजस्थान में कारोबार करना होगा आसान और सस्ता, भजनलाल सरकार ने बनाया ये प्लान

जेसीबी की मदद से पौन घंटे में निकले शव

तीनों को होद में गिरा देख रामसिंह व मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर व सूचना सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। करीब पौन घंटे बाद पुलिस ने जेसीबी व ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकलवाकर एंबुलेंस की मदद से दांता सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Sikar / पिता की आंखों के सामने खत्म हुआ वंश, JCB से निकाले शव, 3 मौत के बाद परिवार में छाया मातम

ट्रेंडिंग वीडियो