परिवार में छाया मातम
घटना में रामसिंह की आंखों के सामने ही उसका वंश तबाह हो गया। रामसिंह के राहुल व विक्की दो ही बेटे थे, जो दोनों ही भाई किशन सिंह के साथ हादसे का शिकार हो गए। तीनों के शव साथ देखकर वह बेसुध सा हो गया। परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस तरह हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार मृतक किशन सिंह अपने बड़े भाई राम सिंह के साथ सुबह करीब 11 बजे ईश्वर बुरड़क के खेत में पानी के टैंक के लिए खुदाई कर रहा था। इस दौरान किशन सिंह मिट्टी खोद रहा था और रामसिंह मिट्टी को बाहर निकाल रहा था। तभी राहुल और विक्की उन्हें चाय-पानी देने आए थे। यहां दोनों होद के किनारे पर ही खड़े थे। जहां मिट्टी गीली होने की वजह से अचानक भरभराकर ढह गई और दोनों गड्ढे के अंदर गिर गए।
जेसीबी की मदद से पौन घंटे में निकले शव
तीनों को होद में गिरा देख रामसिंह व मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर व सूचना सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। करीब पौन घंटे बाद पुलिस ने जेसीबी व ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकलवाकर एंबुलेंस की मदद से दांता सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।