जबलपुर। मानसून सीजन में पहली बार शहर में लगातार बारिश होने से फ्लाईओवर की निर्माण साइट्स की सडक़ों के गड्ढे और बड़े हो गए हैं। रानीताल चौराहा, मदनमहल थाने के पास, लिंक रोड, मदनमहल चौराहा, बलदेवबाग, चेरीताल व दमोहनाका इलाकों में हर तरफ कीचड़ व फिसलन है। राहगीरों को आवाजाही में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दोपहिया वाहनों का संतुलन बिगडऩे से लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसके बावजूद सडक़ों के गड्ढे नहीं भरे जा रहे हैं। जलभराव वाले इलाकों के रहवासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है।