scriptकृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़, किसान उसकी आत्मा है: चौहान | Agriculture is the backbone of the Indian economy, farmers are its soul: Shivraj Sin | Patrika News
पत्रिका विशेष

कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़, किसान उसकी आत्मा है: चौहान

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है और पूरे विश्व में देश का सम्मान बढ़ रहा है

सिहोराJul 01, 2024 / 06:05 pm

Patrika Desk

shivraj singh chauhan
 कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ और किसान उसकी आत्मा है. प्रधानमंत्री ने मुझे यह दायित्व सौंपा है कि मैं किसानों के कल्याण के लिए कार्य करूं. जो कि मैं पूरी लगन से करूंगा.

चौहान रविवार को जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने कुलांस कलां में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना. राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा भी मौजूद थे.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाना और लागत कम करने को लेकर नई किस्म के अधिक उत्पादन करने वाले बीज तैयार किए जा रहे हैं. किसानों को फसलों का सही दाम मिले इसके लिए एमएसपी बढ़ाई जा रही है.

लखपति दीदी का दायित्व सौंपा

चौहान ने कहा कि लाड़ली बहनों को लखपति बनाने का दायित्व भी प्रधानमंत्री ने उनको सौंपा है. स्वसहायता समूहों के माध्यम से बहनों को अलग अलग कामों की ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे वह स्वयं का कार्य शुरू कर सकेंगी. इसके लिए उन्हें सरकार बैंक से धनराशि देगी.
प्रधानमंत्री ने पहली केबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया है कि गरीबों के लिए दो करोड़ आवास और बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्वयं व धरती को बचाने अधिक से अधिक पेड़ लगाना होगा. प्रधानमंत्री ने सभी से एक पेड़ मां के नाम लागाने का भी कहा है. देश, राज्य, गांव को नशामुक्त व स्वच्छ बनाने के लिए मिलकर कार्य करना होगा.

प्रदर्शनी का किया अवलोकन

केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कुलांस कलां में कृषि विभाग की लगाई कृषि आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया. ड्रोन से संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उत्साह वर्धन किया. कार्यक्रम के दौरान चौहान ने गांव के मंदिर परिसर में पौधरोपण कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने प्रेरित किया.
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, सीहोर जनपद पंचायत अध्क्ष नवड़ीबाई, जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय, कलेक्टर प्रवीण सिंह, एसपी मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, एसडीएम तन्मय वर्मा, सीहोर जनपद सीईओ नमिता बघेल मौजूद थे.

Hindi News / Patrika Special / कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़, किसान उसकी आत्मा है: चौहान

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.