केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाना और लागत कम करने को लेकर नई किस्म के अधिक उत्पादन करने वाले बीज तैयार किए जा रहे हैं. किसानों को फसलों का सही दाम मिले इसके लिए एमएसपी बढ़ाई जा रही है.
लखपति दीदी का दायित्व सौंपा
चौहान ने कहा कि लाड़ली बहनों को लखपति बनाने का दायित्व भी प्रधानमंत्री ने उनको सौंपा है. स्वसहायता समूहों के माध्यम से बहनों को अलग अलग कामों की ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे वह स्वयं का कार्य शुरू कर सकेंगी. इसके लिए उन्हें सरकार बैंक से धनराशि देगी. प्रधानमंत्री ने पहली केबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया है कि गरीबों के लिए दो करोड़ आवास और बनाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि स्वयं व धरती को बचाने अधिक से अधिक पेड़ लगाना होगा. प्रधानमंत्री ने सभी से एक पेड़ मां के नाम लागाने का भी कहा है. देश, राज्य, गांव को नशामुक्त व स्वच्छ बनाने के लिए मिलकर कार्य करना होगा.
प्रदर्शनी का किया अवलोकन
केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने कुलांस कलां में कृषि विभाग की लगाई कृषि आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया. ड्रोन से संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उत्साह वर्धन किया. कार्यक्रम के दौरान चौहान ने गांव के मंदिर परिसर में पौधरोपण कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने प्रेरित किया. इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रचना सुरेंद्र मेवाड़ा, सीहोर जनपद पंचायत अध्क्ष नवड़ीबाई, जिला भाजपा अध्यक्ष रवि मालवीय, कलेक्टर प्रवीण सिंह, एसपी मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, एसडीएम तन्मय वर्मा, सीहोर जनपद सीईओ नमिता बघेल मौजूद थे.