scriptTVS iQube EV: भारत के फेवरेट फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बंपर फेस्टिव ऑफर, सिर्फ इतनी कीमत में खरीदें टॉप मॉडल | TVS iQube EV Bumper festive offer family electric scooter buy top model at just this price | Patrika News

TVS iQube EV: भारत के फेवरेट फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बंपर फेस्टिव ऑफर, सिर्फ इतनी कीमत में खरीदें टॉप मॉडल

TVS iQube स्मार्ट और इनोवेटिव फीचर्स से लैस है। ये शानदार फीचर्स हर परिस्थिति में आपकी मदद करते हैं और एक बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं।

नई दिल्लीOct 04, 2024 / 07:59 pm

Patrika Desk

TVS iQube EV: भारत में इलेक्ट्रानिक बाइक (EV) की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है। लोग पेट्रोल-डीजल व्हीकल्स से EV की ओर स्विच कर रहे हैं। EVs को आजकल एक बेहतर विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। जाना-माना टू-व्हीलर ब्रांड TVS अपने EV सेगमेंट में टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube पर ग्राहको को लुभाने के लिए बंपर फेस्टिव ऑफर दे रहा है। TVS iQube स्मार्ट और इनोवेटिव फीचर्स से लैस है। आइए जानते हैं TVS iQube EV पर चल रहे फेस्टिव सीजन का सबसे बड़े ऑफर के बारे में विस्तार से-

TVS iQube पर मिल रहा ये शानदार ऑफर

TVS iQube एक भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे : भारत के फेवरेट फैमिली EV माना जा रहा है। इस स्कूटर के साथ 350,000 से अधिक संतुष्ट ग्राहक जुड़ चुके हैं। यह 5 वैरिएंट, 9 कलर्स और विभिन्न रेंज विकल्पों के साथ आता है। आप अपनी पसंद के मुताबिक अपना बेस्ट TVS iQube चुन सकते हैं।
अगर आप भी यह शानदार EV स्कूटर लेना चाहते हैं, तो यह सही मौका है, क्योंकि इस पर मैक्सिमम 25,000 रुपये तक का फेस्टिव ऑफर चल रहा है। इसकी शुरुआती कीमत 89,999 रुपये है। आप इसे 7,999 रुपये का लो डाउन पेमेंट और 2,399 रुपये की मासिक आसान EMI के साथ खरीद सकते हैं। यह ऑफर अक्टूबर महीने तक सीमित है। ऐसे में आज ही केवल ₹5,000 में TVS iQube बुक करें और शानदार ऑफर का लाभ उठाएं। अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी TVS शोरूम पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।

इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज: रीयल रेंज vs IDC रेंज

जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की लोकप्रियता बढ़ रही है, कई निर्माता अपनी रेंज का प्रचार भारतीय ड्राइविंग कंडीशन्स (IDC) मानकों के आधार पर करते हैं। इसका मतलब है कि दी गई रेंज अक्सर आदर्श परिस्थितियों में प्राप्त होती हैं, जैसे कि 40 किमी/घंटा की स्थिर गति बनाए रखना, न्यूनतम ब्रेकिंग या एक्सेलेरेशन, और 65Kg का सीमित लोड। हालांकि, ये परिस्थितियाँ बैंगलोर, मुंबई या दिल्ली जैसे व्यस्त शहरों में रोजमर्रा की ड्राइविंग की वास्तविकताओं से काफी दूर हैं। दूसरी ओर TVS iQube है जो कि एक ‘रीयल रेंज’ देता है। इसीलिए TVS ग्राहकों के बीच एक लोकप्रिय और विश्वसनीय ब्रांड बना है। TVS iQube में जो आपको बताया गया है वही मिलेगा। इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड के बीच ग्राहकों को रेंज पर ध्यान देना चाहिए। TVS iQube 150 किमी की रियल रेंज प्रदान करता है, जो शहर में ड्राइविंग करने वालों के लिए पर्याप्त है।

TVS iQube केस्मार्ट और इनोवेटिवफीचर्स

TVS iQube स्मार्ट और इनोवेटिव फीचर्स से लैस है। ये शानदार फीचर्स हर परिस्थिति में आपकी मदद करते हैं और एक बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। ये महत्वपूर्ण फीचर्स सभी TVS iQube वेरिएंट्स के साथ आते हैं, और इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ेगा। इन फीचर्स के लिए कुछ अन्य कंपनियां अधिक शुल्क वसूलती हैं।
ये फीचर्स हैं:
• फ्रंटडिस्कब्रेक (Front Disc Brake)
• रिवर्सपार्कअसिस्ट (Reverse Park Assist)
• इकोऔरपावरराइडिंगमोड (Eco Power Riding Mood)
• SMS/कॉलअलर्ट (SMS Call Alert)

TVS iQube EV कीबैटरीलाइफ

TVS iQube 150 किमी की रियल रेंज प्रदान करता है, जो शहर में ड्राइविंग करने वालों के लिए पर्याप्त है। कंपनी आपको क्विक चार्जिंग की सुविधा भी देती है, जिससे आप बैटरी को 2.45 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज कर सकते हैं। पूरे भारत में इसके 2,000 से अधिक पब्लिक चार्जिंग पॉइंट्स के साथ यह सुनिश्चित होता है कि आप देश में किसी भी शहर में हों, आपको चार्जिंग की दिक्कत नहीं आएगी। इसके अलावा, 550+ बड़े और छोटे शहरों में 950+ फिजिकल टच-पॉइंट्स (डीलर नेटवर्क) हैं। ग्राहक को इसके जरिए रोडसाइड सहायता मिलती है। ऐसे में अगर आपको अपनी गाड़ी में कोई समस्या दिखे तो आप इनसे जरूर संपर्क करें। गाड़ी चलाने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए यह सुविधा एक सुकून देने वाला अनुभव है। यही नहीं, TVS iQube से आप पूरे साल अनुमानित ₹37,500 की बचत कर सकते हैं, करीब ₹0.30 प्रति किमी। बचे हुए पैसों से आप अपनी दूसरी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

बड़ी सीट, बड़ा स्टोरेज के साथ फुल कंफर्ट

TVS iQube आपके कंफर्ट का खास ख्याल रखता है। इसमें बड़ी सीट है, जिससे आप और आपके साथी को बेहतरीन राइडिंग अनुभव मिलेगा। इसका फोम फैक्टर राइडर के कंफर्ट को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसकी बड़ी सीट पीछे बैठने वालों के लिए भी काफी कंफर्टेबल है। इसमें 32 लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज है, जिसमें आप ज्यादा से ज्यादा सामान रख सकते हैं। साथ ही, बैग और बॉक्स रखने के लिए पैर के पास बड़ा फुटबोर्ड भी दिया गया है। TVS iQube हर तरह के काम के लिए एक बेहतरीन स्कूटर है। इसकी मदद से आप अपना हर काम आसानी से कर सकते हैं, अपने छोटे बिजनेस के लिए जरूरी सामान ला सकते हैं, और परिवार के साथ पूरे शहर में घूम सकते हैं।

Hindi News / TVS iQube EV: भारत के फेवरेट फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बंपर फेस्टिव ऑफर, सिर्फ इतनी कीमत में खरीदें टॉप मॉडल

ट्रेंडिंग वीडियो