पारिश्रमिक से काटी जाने वाली 4 प्रतिशत राशि की जानकारी देने, उक्त कोश से प्रत्येक जिले के लिये आवंटन करने, सन् 2019 में लोक सेवा आयोग में चयनित सहायक प्राध्याकों को वरिष्ठता सूची में सम्मिलित करने एवं परीक्षा संबंधी कार्य आवंटित किये जाने हेतु ज्ञापन सौपा। इस दौरान जिलाध्यक्ष डॉ.टीआर नायडू, डॉ.हेमंत तनकप्पन आदि उपिस्थत थे। प्रांतीय शासकीय प्राध्यापक संघ ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय उचित कार्यवाही नहीं करता है तो मजबूरन होकर संगठन को आंदोलन करना पड़ेगा। शिक्षक मूल्यांकन से हाथ पीछे खींचगे। जिस पर कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र ने षीघ्र कार्यवाही के निर्देष प्रदान किये।