भिड़की गांव में हुई घटना, वन विभाग के कर्मी पहुंचे
जबलपुर. खेत में बने एक कुएं में एक लोमडी कहीं से आकर अचानक गिर गई। इस बात की जानकारी लोगों ने वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहंंचकर कुएं से लोमड़ी को सकुशल निकालकर बचाया। जानकारो के अनुसार चरगंवा के समीप भिड़की गांव में खेत में कुआं बना था। खेत के समीप ही जंगल था। संभवत: जंगल से होकर लोमड़ी खेत तक पहुंच गई और कुएं में जा गिरी। खेत पर काम कर रहे मजदूरों को कुएं से आती आवाज को लेकर कुछ संदेह हुआ जब जाकर देखा तो कुएं के पानी में करीब 3 फीट की लोमड़ी तैर रही थी। इसकी खबर खेत मालिक को दी। मामला वन विभाग तक पहुंचा रेस्क्यू दल प्रभारी गुलाब सिंह एवं अन्य पहुंचे। कुएं में उतरकर लोमड़ी को सकुशल निकालकर लोमड़ी की जान बचाई। गौरतलब है कि लोमड़ी को शेड़यूल वन के अंतर्गत रखा गया है। वन्य जीव संरक्षण कानून के तहत लोमड़ी का शिकार करना वर्जित किया गया है। इस तरह का कुछ माह पूर्व भी मामला सामने आया था। पाटन क्षेत्र में भी कुएं में एक लोमड़ी के गिरने की घटना हुई थी जिसे निकालकर बचाया गया।
छिवला में नजर आया मगरमच्छ
छिवला नाले के पास शुक्रवार की सुबह मगरमच्छ नजर आया। सुबह घूमने निकलने वालों की नजर नाले पर गई। जिसमें करीब 6 फीट लंबा मगरमच्छ तैरते हुए नजर आया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। खंदारी नाले में काफी पानी भरा होने एवं नाल में उतरने का किसी भी तरह का रास्ता न होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो सका। वन विभाग ने स्थानीय लोगों को नजर रखने के साथ आगाह किया गया।