कैटर्स व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि एक अप्रेल से व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि कर दी गई है। सरसों के तेल की कीमत भी नई फसल आने के बाद लगातार बढ़ रही है। दूध, दही, पनीर, क्रीम से लेकर सब्जी तक की कीमतों में एक महीने के अंदर 15 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हो गई है। गौरतलब है कि शादियों का सीजन चैत्र शुक्ल चतुर्दशी से शुरू हो गया है। इसके बाद देवशयनी एकादशी 9 जुलाई तक विवाह समारोह चलेंगे। शादियों को देखते हुए बाजार में खासी रोनक बढ़ गई है। बैंड बाजा, घोड़े और बाहर ट्रेवल्स के दामों में खासा उछाल आ गया है।
महिला का दर्द : ‘साहब मना करती हूं तो जानवरों की तरह पीटता है, बनाता है अननेचुरल संबंध’
डीजल के दाम बढ़े: ट्रेवल्स
वहीं ट्रेवल्स संचालकों का कहना है कि दो साल में डीजल के दाम में खासी बढ़ोतरी हुई है। 69 रुपए प्रति लीटर मिलने वाला डीजल अब 103 रुपए हो गया है। इसलिए प्रति किमी दस रुपए की वृद्धि की गई है। बस मप्र के बाहर अन्य राज्य में जाती हैं, तो टैक्स के 9 हजार रुपए अतिरिक्त लगते हैं। ऐसे में बारात ले जाना भी महंगा हो गया है।
झांसा : घर में गढ़े धन की गर्मी से तुम्हारे शरीर पर हुए हैं लाल दाने, जानिए पूरा मामला
बाजार में रौनक,व्यापारियों के चेहरे खिले
शादियां धूमधाम से करने की सोच रहे हैं, तो महंगाई भी झेलना होगी। क्योंकि कोरोना की पाबंदियां हटाने के बाद वाहन, घोड़ी, बैंडबाजे, फोटोग्राफर सहित हलवाई, टेंट, मैरिज गार्डन, कैटरिंग से जुड़े व्यवसाय में एकाएक उछाल दिख रहा है। सबसे अधिक प्रभावित शादी समारोह के चलते बाजार में कपड़े, बर्तन, जेवर, सजावट, खाद्य सामग्री, टेंट, फ़ूल माला सहित अन्य दुकानों पर सामान की बिक्री एकाएक बढने से बाजार में रौनक से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं। बढ़ते व्यापार के साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलना शुरू होने लगा है।