scriptसीमेंट प्लांट की मनमानी: बाणसागर नहर में फिर छोडऩे लगा प्लांट का दूषित पानी, भड़के किसानों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी | Plant contaminated water after leaving the Bansagar canal | Patrika News
सीधी

सीमेंट प्लांट की मनमानी: बाणसागर नहर में फिर छोडऩे लगा प्लांट का दूषित पानी, भड़के किसानों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

जिले में ग्रामीणों के प्रदर्शन के बाद भी नहीं जागा प्रशासन

सीधीMar 15, 2019 / 06:37 pm

Anil singh kushwah

Plant contaminated water after leaving the Bansagar canal

Plant contaminated water after leaving the Bansagar canal

सीधी/बघवार. रामपुर नैकिन जनपद पंचायत अंतर्गत मझिगवां बघवार में संचालित अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट की मनमानी से क्षेत्रीय किसान काफी परेशान हैं। मनमानी के खिलाफ किसानों ने कई बार आंदोलन प्रदर्शन किया जा चुका है। किसानों के आंदोलन प्रदर्शन के बाद कलेक्टर की पहल पर जांच समिति की गठित की गई, लेकिन जांच अभी तक पूरी नहीं हो पाई है, जबकि कलेक्टर के आश्वासन को करीब तीन माह का समय बीत चुका है।
नहर में दूषित पानी छोडऩे के लिए लगाई गई पाइप लाइन
तत्कालीन एसडीएम अर्पित वर्मा करीब एक माह पूर्व जब शिकायतों की जांच करने मझिगवां गए थे। उस दौरान पाया गया कि फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से सीमेंट प्लांट का दूषित पानी बाणसागर नहर में पाइप लगाकर छोड़ा जाता है, एसडीएम ने मौके से ही पाइप लाइन हटवाते हुए दुबारा ऐसा न करने की हिदायत दी गई थी, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा करीब एक सप्ताह पूर्व से पुन: पाइप लाइन के माध्यम से बाण सागर नहर में सीमेंट प्लांट का दूषित पानी छोड़ा जाना शुरू कर दिया गया है।
प्रदर्शन के बाद भी प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
ग्रामीणों द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो फैक्ट्री के कर्मचारियों ने कहा कि जिला प्रशासन की अनुमति के बाद ही ऐसा शुरू किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार आंदोलन प्रदर्शन के बाद भी फैक्ट्री प्रबंधन की मनमानी नहीं रूक रही है, शिकायत करने वालों को झूठे पुलिस केश में फंसवाने की धमकी दी जाती है। कलेक्टर के जांच का आश्ववासन केवल आश्वासन तक ही सीमित होकर रह गया। ऐसे में क्षेत्रीय ग्रामीणों व किसानों का प्रशासन से विश्वास उठता जा रहा है।

Hindi News / Sidhi / सीमेंट प्लांट की मनमानी: बाणसागर नहर में फिर छोडऩे लगा प्लांट का दूषित पानी, भड़के किसानों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो