25 हजार की रिश्वत लेते धराया नायब तहसीलदार
सीधी जिले की मझौली तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार वाल्मिक प्रसाद साकेत ने शिकायतकर्ता प्रवेश शुक्ल के परिवार की जमीन का नामांतरण का आदेश जारी करने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। सही तथ्य पाए जाने पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की। जिसमें पहली किस्त के 25 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर लिया है।
रीवा संभाग में 5 दिन में पकड़ा गया चौथा रिश्वतखोर
रीवा लोकायुक्त ने 5 दिन में चौथा रिश्वतखोर पकड़ा है। 20 दिसंबर को नगर पालिका के सीएमओ लालजी ताम्रकार बिल भुगतान की एवज में 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था। इसके बाद 17 दिसंबर को लोकायुक्त पुलिस ने मैहर से आरआई को पकड़ा था। इसके बाद ताला में एमपीईबी के जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था।