scriptनायब तहसीलदार 25 हजार की रिश्वत गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई | mp news Naib Tehsildar arrested for taking bribe of Rs 25 thousand, major action by Lokayukta | Patrika News
सीधी

नायब तहसीलदार 25 हजार की रिश्वत गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

MP News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में रीवा लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

सीधीDec 21, 2024 / 01:36 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां रीवा लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है कि जमीन का नामांतरण कराने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी।

25 हजार की रिश्वत लेते धराया नायब तहसीलदार


सीधी जिले की मझौली तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार वाल्मिक प्रसाद साकेत ने शिकायतकर्ता प्रवेश शुक्ल के परिवार की जमीन का नामांतरण का आदेश जारी करने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी। सही तथ्य पाए जाने पर लोकायुक्त ने कार्रवाई की। जिसमें पहली किस्त के 25 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों ट्रैप कर लिया है।
लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम कार्रवाई कर रही है। तहसीलदार वाल्मिक प्रसाद साकेत के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।


रीवा संभाग में 5 दिन में पकड़ा गया चौथा रिश्वतखोर


रीवा लोकायुक्त ने 5 दिन में चौथा रिश्वतखोर पकड़ा है। 20 दिसंबर को नगर पालिका के सीएमओ लालजी ताम्रकार बिल भुगतान की एवज में 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा था। इसके बाद 17 दिसंबर को लोकायुक्त पुलिस ने मैहर से आरआई को पकड़ा था। इसके बाद ताला में एमपीईबी के जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा था।

Hindi News / Sidhi / नायब तहसीलदार 25 हजार की रिश्वत गिरफ्तार, लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो