Cholera Spreads in MP : एमपी के इस गांव में फैला हैजा, 1 बच्चे की मौत, दो दर्जन लोगों की हालत गंभीर
Cholera Spreads in MP : आदिवासी डेम्हा गांव के ग्रामीण हैजा बीमारी की चपेट में हैं। हालात ये हैं कि अब तक 1 बच्चे की मौत हो चुकी है जबकि दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
Cholera spreads in MP demha village :मध्य प्रदेश के सीधी जिले के अंतर्गत आने वाले आदिवासी डेम्हा गांव के ग्रामीण इन दिनों हैजा बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। ग्राम में रहने वाली आदिवासियों की अचानक तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। गांव के बच्चे हों या बुजुर्ग या फिर महिलाएं एकाएक बड़ी आबादी यहां उल्टी दस्त की समस्या से जूझ रही है। हालात ये हैं कि अब तक यहां 1 बच्चे की मौत हो चुकी है जबकि दो दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि डेम्हा गांव के आदिवासी कोलान बस्ती में मौसम में बदलाव के चलते ज्यादातर लोग उल्टी – दस्त की समस्या से ग्रस्त हैं। फिलहाल, बीमारी अबतक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सकी है, पर चिकित्सकों का मानना है कि इस आदिवासी गांव में हैजा फैल रहा है।
गांव के हालात को गंभीरता से लेते हुए सूचना पाते ही महामारी नियंत्रक टीम शनिवार को गांव पहुंची और यहां पीने के पानी के मुख्य स्त्रोतों से पानी के सैंपल लेकर टेस्टिंग के लिए भेजे गए हैं। वही बस्ती में जितने भी लोगों की हालत गंभीर है उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। बताया जा रहा है कि यहां बीते तीन दिनों से लगातार एक-एक करके ग्रामीणों की हालत बिगड़ रही है। अब तक गांव से गंभीर हालत में उपचार के लिए 18 लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। फिलहाल, सभी का इलाज शुरु किया जा चुका है।
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर एस.बी खरे का कहना है कि गांव के आदिवासी बस्ती में हैजा की शिकायत सामने आ रही है। ज्यादातर लोग उल्टी-दस्त की समस्या से ग्र्सत होकर बीते 3 दिन से लगातार अस्पताल में भर्ती किये जा रहे हैं। अभी भी 18 लोग गंभीर हालत में जिला अस्पताल में उपचार करा रहे हैं। डॉ. खरे के अनुसार, जल्द से जल्द गांव में स्वास्थ्य विभाग को कैंप लगाने की जरूरत है। उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि उनके द्वारा सीधी कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को इस समस्या से अवगत करा दिया है। अगर, जल्द से जल्द गांव में कैंप लगाकर लोगों की टेस्टिंग और रोकथाम नहीं की गई तो आगे हालात भयावह रूप ले सकते हैं।
Hindi News / Sidhi / Cholera Spreads in MP : एमपी के इस गांव में फैला हैजा, 1 बच्चे की मौत, दो दर्जन लोगों की हालत गंभीर