scriptपत्नी की हत्या कर एसपी के पास पहुंचा, बोला- वो पीटती थी | After killing wife husband reached SP and said wife used to beat him | Patrika News
सीधी

पत्नी की हत्या कर एसपी के पास पहुंचा, बोला- वो पीटती थी

पत्नी की हत्या करने के बाद फरार आरोपी ने एसपी के सामने किया सरेंडर…

सीधीDec 11, 2021 / 10:08 pm

Shailendra Sharma

sidhi.jpg

सीधी. मध्यप्रदेश के सीधी में हत्या के एक आरोपी ने एसपी के सामने अपना जुर्म कबूला। आरोपी ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या की थी और करीब 15 घंटे से फरार था। अब आरोपी खुद एसपी के पास पहुंचा और उन्हें बताया कि पत्नी उसे पीटती थी इसलिए उसके पास दूसरा कोई चारा नहीं था तो उसने पत्नी की हत्या कर दी। एसपी ने कोतवाली पुलिस को बुलाकर आरोपी को गिरफ्तार करा दिया है।

 

एसपी के सामने किया सरेंडर
सीधी जिले की मडवास चौकी अंतर्गत मौहरिया गांव में रहने वाली उर्मिला बंसल नाम की महिला की उसके ही पति रामप्रकाश बंसल ने गला रेतकर हत्या कर दी थी। गुरुवार रात को हुई इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति रामप्रकाश बंसल फरार हो गया था जिसने शुक्रवार को एसपी पंकज कुमावत के सामने सरेंडर करते हुए अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी रामप्रकाश बंसल एसपी के पास पहुंचा और बताया कि साहब पत्नी अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर उसे पीटती थी इसलिए उसके पास कोई चारा नहीं बचा था लिहाजा उसने उसकी हत्या कर दी। एसपी ने तुरंत कोतवाली पुलिस बुलाकर आरोपी को गिरफ्तार करा दिया।

 

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड की हत्या कर उसके मोबाइल से किया मैसेज, लिखा- अब जीने की इच्छा नहीं

 

प्रताड़ना से तंग आकर मायके में रह रही थी पत्नी
आरोपी रामप्रकाश की शादी मौहरिया गांव की रहने वाली उर्मिला के साथ हुई थी। पति की प्रताड़ना से तंग आकर उर्मिला अपने मायके में रह रही थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम को आरोपी पति रामप्रकाश भी ससुराल पहुंचा जहां रात में उसने पत्नि उर्मिला को बात करने के बहाने बुलाया और फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद आरोपी फरार हो गया था।

देखें वीडियो- पत्रिका की मुहिम के बाद लौटा नर्मदा का कल-कल प्रवाह

https://youtu.be/byZ8w4ihIpo

Hindi News / Sidhi / पत्नी की हत्या कर एसपी के पास पहुंचा, बोला- वो पीटती थी

ट्रेंडिंग वीडियो