जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) एमएल वर्मा ने बताया कि ऐप एंड्रायड और आईओएस दोनो प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। मोबाइल फोन के प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में जाकर टीबी आरोग्य साथी इंस्टॉल करने के बाद ऐप को ओपन करें। इसके बाद रजिस्टर नाउ पर क्लिक करें। ऐप लोकेशन, ब्लूटूथ समेत कुछ परमिशन के लिए कहेगा, सभी को एलाऊ कर दीजिए। अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए, नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर वेरिफिकेशन कीजिए। अब अपना नाम, उम्र, प्रोफेशन भरना होगा। इसके बाद ऐप मोबाइल फोन पर एक्टिवेट हो जाएगा।
– टीबी सम्बन्धी सवाल पूछ सकते हैं।
– लक्षणों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
– टीबी रोग के प्रभाव के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
– टीबी मरीजों के लिए सही पोषण के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
– टीबी मरीज अपना ट्रीटमेंट ट्रैक कर सकते हैं।
– अपने खाते में आने वाली राशि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।