School Timings: डीएम
श्रावस्ती ने मौसम विभाग का पूर्वानुमान और कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालयों का संचालन 10 बजे से 3 बजे तक कर दिया है। ऐसे में श्रावस्ती जिले के कक्षा 1 से 8 तक परिषदीय सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त आईसीएसई, सीबीएसई सहित समस्त बोर्ड के विद्यालय का संचालन अग्रिम आदेशों तक 10 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा।
अभी कोहरा और ठंड से नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गणतंत्र दिवस के पहले मौसम एक बार फिर करवट लेगा। जिससे पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित लगभग जिलों में अगले तीन-चार दिनों तक सुबह शाम घना कोहरा रहेगा। वहीं कुछ जिलों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं। जिससे अभी ठंड में और इजाफा होने का अनुमान है। बीते कई दिनों से न्यूनतम तापमान दिन के समय 10 से 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री रहने की संभावना है।