scriptSchool Timings: यूपी के इस जिले में शीतलहर के चलते अग्रिम आदेशों तक बदली स्कूल की टाइमिंग | Patrika News
श्रावस्ती

School Timings: यूपी के इस जिले में शीतलहर के चलते अग्रिम आदेशों तक बदली स्कूल की टाइमिंग

School Timings: मौसम विभाग का पूर्वानुमान कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते डीएम ने अग्रिम आदेशों तक स्कूल के टाइम में परिवर्तन किया है।

श्रावस्तीJan 24, 2025 / 07:54 am

Mahendra Tiwari

School Timings

स्कूल जाते बच्चे

School Timings: उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र के इस जिले में अधिकांश एरिया राप्ती नदी और जंगलों से सटा है। यहां पर कोहरा का प्रकोप ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक देखा जा रहा है। कई दिनों से दिन के समय भी कोहरा छाया रहता है। ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए डीएम ने कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय मान्यता प्राप्त सभी बोर्ड के विद्यालयों के स्कूल टाइमिंग में अग्रिम आदेशों तक परिवर्तन किया है।
School Timings: डीएम श्रावस्ती ने मौसम विभाग का पूर्वानुमान और कड़ाके की ठंड के चलते कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालयों का संचालन 10 बजे से 3 बजे तक कर दिया है। ऐसे में श्रावस्ती जिले के कक्षा 1 से 8 तक परिषदीय सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त आईसीएसई, सीबीएसई सहित समस्त बोर्ड के विद्यालय का संचालन अग्रिम आदेशों तक 10 बजे से 3 बजे तक किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Gonda News: डीएम का कड़ा एक्शन सरकारी अस्पतालों की होगी जांच, इन अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

अभी कोहरा और ठंड से नहीं मिलेगी राहत

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गणतंत्र दिवस के पहले मौसम एक बार फिर करवट लेगा। जिससे पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित लगभग जिलों में अगले तीन-चार दिनों तक सुबह शाम घना कोहरा रहेगा। वहीं कुछ जिलों में बूंदाबांदी होने के आसार हैं। जिससे अभी ठंड में और इजाफा होने का अनुमान है। बीते कई दिनों से न्यूनतम तापमान दिन के समय 10 से 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 से 17 डिग्री रहने की संभावना है।

Hindi News / Shravasti / School Timings: यूपी के इस जिले में शीतलहर के चलते अग्रिम आदेशों तक बदली स्कूल की टाइमिंग

ट्रेंडिंग वीडियो