जानकारी के मुताबिक, ट्रक जो केमिकल से भरकर मुंबई से नेपाल की ओर जा रहा था। जिले के आवास गांव के पास सड़क पर अचानक से गड्ढे आ गए, जिसके चलते ट्रक चालक ने अपना नियंत्रण को दिया और केमिकल से भरा ट्रक बीच सड़क पर वलट गया।
यह भी पढ़ें- लाठी से पीट पीटकर युवक की हत्या, सिर इस तरह कुचल दिया की पहचान नहीं हो रही
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के 6 जिलों में भूकंप, 4.5 आंकी गई तीव्रता
सड़क के डिवाइडर पर चढ़कर पलटा ट्रक
हादसे में घायल ट्रक चालक ने बताया कि, वो केमिकल से भरा ट्रक लेकर मुंबई से नेपाल जा रहा था। अचानक आवास गांव के पास सड़क पर गड्ढे आ जाने से ट्रक से उनका नियंत्रण खथ्म हो गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित हुआ और सड़क की पट्टी पर ट्रैक चढ़ गया और बीच सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद पूरी सड़क पर जगह-जगह केमिकल की टंकियां और कार्टून बिखर गए।
यह भी पढ़ें- पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या, SP बोले- ‘उसपर लड़की भगाने का आरोप, पर…’
यह भी पढ़ें- गांधी प्राणी उद्यान में आए नन्हे मेहमान : बब्बर शेरनी एक साथ 3 शावकों को दिया जन्म
नेशनल हाईवे पर जगह-जगह गड्ढे
झांसी शिवपुरी नेशनल हाईवे 27 ए पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिसके कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं। सबसे ज्यादा दिनारा अशोक होटल चौराहे पर आरटीओ बेरियर, आवास, पर बड़ी संख्या में सड़क पूरी तरह से खराब हो गई, जिसके चलते यहां हादसे होना आम बात हो गई है।