scriptअसंतुलित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ ट्रक हाइवें किनारे पलटा, चालक व क्लीनर की मौत | The accident happened near Chitora village, both the bodies were stuck | Patrika News
शिवपुरी

असंतुलित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ ट्रक हाइवें किनारे पलटा, चालक व क्लीनर की मौत

असंतुलित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ ट्रक हाइवें किनारे पलटा, चालक व क्लीनर की मौतचितोरा गांव के पास हुआ हादसा, दो घंटे केबिन में फंसे रहे दोनो शव

शिवपुरीDec 27, 2022 / 02:49 pm

Samual Das

असंतुलित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ ट्रक हाइवें किनारे पलटा, चालक व क्लीनर की मौत

असंतुलित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ ट्रक हाइवें किनारे पलटा, चालक व क्लीनर की मौत


असंतुलित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ ट्रक हाइवें किनारे पलटा, चालक व क्लीनर की मौत
चितोरा गांव के पास हुआ हादसा, दो घंटे केबिन में फंसे रहे दोनो शव
बदरवास। शिवपुरी जिले के बदरवास थाना अंतर्गत ग्राम चितोंरा के पास सोमवार की दोपहर एक ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और रेलिंग तोडक़र ट्रक हाइवें किनारे पलट गया। घटना में दो घंटे तक ट्रक चालक व क्लीनर फंसे रहे, बाद में जब दोनो को बाहर निकाला गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर एक ट्रक सोयाबीन भरकर शिवपुरी से गुना तरफ जा रहा था। जब ट्रक ग्राम चितोंरा के पास से गुजरा तो अचानक से ट्रक चालक का वाहन पर से संतुलन बिगड़ गया और ट्रक रेलिंग तोड़ता हुआ हाइवें किनारे पलट गया। ट्रक के कैबिन में ड्राइवर मुनीम (३६)पुत्र कोमल यादव व क्लीनर राघवेन्द्र (३०)पुत्र गोपाल यादव निवासीगण सिरोना थाना चिरगांव उप्र बुरी तरीके से फंस गए। राहगीरों व पुलिस की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद चालक व क्लीनर को बाहर निकाला गया। दोनों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।

Hindi News / Shivpuri / असंतुलित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ ट्रक हाइवें किनारे पलटा, चालक व क्लीनर की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो